किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
Tanzanian YouTuber Kili Paul New Video: जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए पूरा अयोध्या तैयारियों में जुटा है. देश और विदेश हर जगह से राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सालों के विकादों के बाद वो पल आनेवाला है जो इतिहास में दर्ज होगा। राम भक्त भगवान राम की भक्ति में झूम रहे हैं. वहीं इस बीच तंजानिया के किली पॉल भी भगवान राम की भक्ति में मगन दिख रहे हैं.
किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो राम भजन पर लिपसिंग करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि किली पॉल अक्सर ही हिंदी गानों पर लिपसिंग करते हुए दिखाई देते है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने प्रसिद्ध रामभजन 'युग राम राज का आ गया' पर लिपसिंग करते और झूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्सन में लिखा है- Bagwan Bless me❤️JaiShreeram??
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लाइक्स और मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. लोग किली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.