यह सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जहां बिग बॉस भी इस बार शो में काफी हिस्सा ले रहे है.
Bigg Boss 17 Elimination This Week news in Hindi: : टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है. कोई किसी से लड़ रहा है तो कोई किसी से ब्रेकअप कर रहा है. घर में इस बार कपल ने भी एंट्री की लेकिन उनके बीच भी सबकुछ बिगड़ता ही दिख रहा है. वहीं अब यह भी खबर जोर पर है कि घर में एक नई वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है. यह वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्कि मुन्नवर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान होने वाली है. खबर है कि वीकेंड के वार में सलमान खान आयशा की घर में एंट्री करवा सकते है.
यह सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जहां बिग बॉस भी इस बार शो में काफी हिस्सा ले रहे है. घर में काफई लड़ाइयां देखने को मिल रही है. वहीं इन सबके बीच अब एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है. जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हेने वाला है उसका नाम आपको हैरान कर सकता है.
ये कंटेस्टेंट होगा बेघर
आपको बता दें कि इस बार चार कंटेस्टेंट नील भट्ट, ( पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट) विक्की जैन, खानजादी और अभिषेक कुमार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में इस वीकेंड के वार में एक का घर से बेघर होना तो तय है. तो चलिए आपको बताते है कि इस हफ्ते वो कौन-सा केंटेस्टेंट जो इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते है.
बता दें कि इस हफ्ते जो केटंस्टेंट घर से बेघर होनेवाला है वो कोई और नहीं बल्कि खानजादी है. जी हां, खानजादी उर्फ फिरोजा खान इस हफ्ते घर से बेघर हे सकती है. खानजादी पहले से ही घर से बाहर जाने की बात कर रही है. ऐसे में अब कानजादी इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगी। अगर विक्की और अभिषेक की बात करें तो उन्हें इस हफ्ते काफी अच्छे वोट मिले है. जिससे वो सुरक्षित है. वहीं अब देखना होगा कि इस वीकेंड के वार में सलमान खान किस पर ज्यादा भड़कते है और क्या खानजादी सचमें घर से बेघर होगी।