अन्वी कामदार के इंस्टाग्राम पर दो लाख 258K से ज्यादा फॉलोअर्स है.
Aanvi Kamdar Dies: सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल पोस्ट और रील के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान झरने में गिरने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार वह 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी. वह अपनी अगली रील की शूटिंग कर रही थी.
बता दे कि अन्वी कामदार के इंस्टाग्राम पर दो लाख 258K से ज्यादा फॉलोअर्स है. अन्वी को घूमने का शौक था, जिसे उन्होंने अपना करियर बना लिया. जानकारी के अनुसार मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं. इस दौरान वह रायगढ़ के कुंभे झरने की खूबसूरती को कैमरे में कैद रही थी तभी आन्वी हादसे का शिकार हो गई.
अन्वी 16 जुलाई को अपने सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी. लेकिन इस सफर ने दर्दनाक मोड़ ले लिया. यहां वो कुंभे झरने की खूबसूरती को कैमरे में शुट कर रही थी तभी उनका पैर फिलस गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.
सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. तटरक्षक बल के साथ-साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से अतिरिक्त सहायता मांगी गई लेकिन अन्वी को बचाया नहीं जा सका। अन्वी को रेस्कयू कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अन्वी ने इंस्टाग्राम पर अपने बायो में अपना परिचय देते हुए 'ट्रैवल डिटेक्टिव' लिखा है। अन्वी को घूमने-फिरने और अच्छी जगहों के बारे में जानकारी साझा करने का शौक था।
कौन थीं आन्वी कामदार? (Who was Aanvi Kamdar? )
अन्वी कामदार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और लिंक्डइन में एसोसिएट कम्युनिटी मैनेजर थीं.
अन्वी कामदार ने डेलॉइट इंडिया में पांच साल तक काम किया.
अन्वी ने लिंक्डइन से रिस्पॉन्सिबल एआई, जेनरेटिव एआई और प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट में कई प्रमाणपत्र अर्जित किए है.
वह अपनी एडवेंचर ट्रैवल पोस्ट और रील के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर थी .
अन्वी ने इंस्टाग्राम पर अपने बायो में अपना परिचय देते हुए 'ट्रैवल डिटेक्टिव' लिखा है।
अन्वी कामदार के 258K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
(For More News Apart from famous travel influencer Aanvi Kamdar Death News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)