बता दें कि 69 साल पहले आई इस फिल्म में दुर्गा रॉय का किरदार निभाकर उमा ने रातों-रात शोहरत हासिल कर ली थी।
Uma Dasgupta Passes Away News In Hindi: भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान फिल्मकार सत्यजीत रे की कल्ट मूवी 'पाथेर पांचाली' में दुर्गा का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री उमा दासगुप्ता का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उमा के निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई।(Uma Dasgupta, Durga of Pather Panchali, dies at 84)
उमा के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है। बताया जा रहा है कि दासगुप्ता लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। लेकिन अब वह जिंदगी की जंग हार गईं और उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उमा के निधन से उनके परिवार और प्रशंसकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।(Uma Dasgupta, Durga of Pather Panchali, dies at 84)
पाथेर पांचाली की दुर्गा नहीं रहीं
बता दें कि 69 साल पहले आई इस फिल्म में दुर्गा रॉय का किरदार निभाकर उमा ने रातों-रात शोहरत हासिल कर ली थी। फिल्म 'पाथेर पांचाली' 1955 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमा के लीजेंड सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सफलता की नई कहानी लिखी थी। फिल्म की स्टार कास्ट की चर्चा आज भी होती है। इस फिल्म में उमा दासगुप्ता द्वारा निभाया गया दुर्गा रॉय का किरदार आज भी सिनेमा प्रेमियों के जेहन में मौजूद है।(Uma Dasgupta, Durga of Pather Panchali, dies at 84)
मालूम हो कि उमा दासगुप्ता की पाथेर पांचाली फिल्म बंगाल के महान लेखक विभूतिभूषण बंदोपाध्याय द्वारा वर्ष 1929 में लिखे गए पाथेर पांचाली उपन्यास पर आधारित थी। उमा की इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।(Uma Dasgupta, Durga of Pather Panchali, dies at 84)
उमा बंगाली सिनेमा का गौरव थीं
दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के साथ उमा दासगुप्ता बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की शान मानी जाती थीं। अपने शानदार अभिनय करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाया। बेशक अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मनोरंजन जगत में उनके सुनहरे योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।(Uma Dasgupta, Durga of Pather Panchali, dies at 84) अभिनेत्री के अंतिम संस्कार को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
(For more news apart from Pather Panchali's 'Durga' Uma Dasgupta passes away News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)