बता दें कि आयशा मपन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड है और हाल ही में आयशा ने मुन्नवर पर एक ही टाइम में दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था.
Bigg Boss 17 New Promo news in HIndi : बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं शो में एक नई एंट्री भी हो चुकी है और यह एंट्री मुन्नवर फारूकी के लिए बहुत कुछ खराब कर सकता है. जिसका एक नजारा शो के लेटेस्ट प्रोमों में देखने को भी मिला। हम बात कर रहे है शो की नई एंट्री आयशा खान की। इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने आयशा खान की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई।
आपको बता दें कि शो में आयशा खान की एंट्री को लेकर पहले ही खबरे जोर पर थी। वहीं खबरे ये भी थी कि आयशा शो में आते ही मुन्नवर की लव लाइफ से जुड़े कई पोल खोलेगी। बता दें कि आयशा मपन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड है और हाल ही में आयशा ने मुन्नवर पर एक ही टाइम में दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था.
फूट-फूटकर रोया मुन्नवर
वहीं अब जब आयशा में एंट्री ले चुकी है तो लाजमी है कि मुन्नवर के लिए यह काफी बुरा हो सकता है. मुन्नवर अब तक घर में काफी मजबूती के साथ गेम खेल रहे हैं. वहीं आयशा की एंट्री मुन्नवर के लिए बड़ा झटका है. लेटेस्ट प्रोमों में देखने के मिला कि आयशा ने घर में एंट्री ली है और इसके साथ ही उसने मुन्नवर के पेल खोलने भी शुरू कर दिए है. वहीं मुन्नवर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
आयशा ने खोली मुन्नवर की पोल
बता दें कि शो के लेटेस्ट प्रोमों में दिख रहे हा कि आयशा घर में एंट्र ले रही है। जहां आयशा का सामना मुन्नवर से होता है. आयशा घर में सभी से मिलती है वहीं मुन्नवर भी आयसा से मिलने जाते है और कहते है कि सब खैरियत पर आयशा कोई जवाब नहीं देती और मुन्नवर पर सवाल दागने लगती है. वो मुन्नवर से कहती है कि आप मुझे बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है. जिसपर मुन्नवर कहते हैं - जी
जिसके बाद आयशा कहती है कि शो पर आने के बाद मैं देख रही हूं कि आपका ब्रेकअप नहीं हुआ है आप अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में लाउडली बात कर रहे हैं. आपने कहा कि आप जिस तरह से मेरे से बात कर रहे थे उस समय आपके और उसके बीच में कोई बातचीत नहीं थी.
इसपर मुन्नवर कहते है कि नहीं, मैंने आपको सॉरी बोला कि मैनें आपसे झूठ बोला। इस पर आयशा कहती है कि इसके बाद भी आपने झूठ बोलना चालू रखा, वो तो आपने बताया नहीं फिर. भूल गए बताना। इसके बाद आयशा कहती है कि अब मै तुम्हें जानने लगी हूं. आई विश कि मैं तुम्हें पहले ही जान लेती।
वहीं प्रोमों में आगे देखने को मिलता है कि मुन्नवर एक कोने में जाकर रो रहे है और घरवालों से कह रहे है कि मैं फेक नहीं हूं. आप सबने मुझे नौ हफ्ते से देखा है.
इस वीडियो के देखने के बाद कई लोग मुन्नवर को धोखेबाज कह रहे है तो कई उसे स्पोर्ट भी कर रहे है. अब देखना ये होगा कि आयशा कि एंट्री मुन्नवर के लिए और क्या तूफान लाती है. शो और भी दिलचस्प होता दिख रहा है.
(For more news apart from Bigg Boss 17 Wild Card Ayesha Khan Confronts Munawar Faruqui NewsIn Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)