बीजेपी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है.
Kangana Ranaut in Politics News In Hindi: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई पार्टियां सेलिब्रिटी कार्ड का फॉर्मूला अपना रही हैं. जो राजनीति में कभी विफल नहीं जाता. कई पार्टियां बॉलीवुड एक्ट्रेस और बड़े कलाकारों मैदान में उतार रही है. हालही में हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र हुडा के खिलाफ बीजेपी ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा को मैदान में उतारा है.
अब इसी बीच ताजा खबर ये आ रही है कि बीजेपी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है. कंगना मंडी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है.
Online Passport: ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करते समय न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो सकता है आवेदन
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की करीबी मानी जाने वाली कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और कई बार इस वजह से वह ट्रोल भी हो जाती हैं और विवादों में भी घिर जाती हैं. कंगना कांट्रोवर्सल क्वीन के नाम से भी जानी जाती है . वो हमेशा ही बीजेपी के पक्ष में बयान देती रही है.
दरअसल, कंगना का राजनीति में आना तय माना जा रहा है और सत्ताधारी बीजेपी एक्ट्रेस को उम्मीदवार बनाकर बड़ी भूमिका निभा सकती है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है . वहीं चर्चा है कि बीजेपी कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
यहां यह भी बता दें कि बीजेपी ने अब तक हिमाचल प्रदेश की चार में से दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं दो सीट कांगड़ा और मंडी बची हैं. जिसपर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडी सीट से उम्मीदवारी के लिए कई नामों पर विचार कर रही है, जिनमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल है.
बता दें कि कंगना ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. ऐसे में एक्ट्रेस को हिमाचल प्रदेश से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अगर कंगना मंडी से चुनाव लड़ती है तो यह ये कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है.
(For more news apart from Kangana Ranaut in Politics News In Hindi BJP can field candidate from Mandi seat in Lok Sabha elections, stay tuned to Rozana Spokesman)