बॉलीवुड में भी उठी मणिपुर घटना को लेकर सजा की मांग, अक्षय कुमार सहित इन सितारों ने की निंदा

खबरे |

खबरे |

बॉलीवुड में भी उठी मणिपुर घटना को लेकर सजा की मांग, अक्षय कुमार सहित इन सितारों ने की निंदा
Published : Jul 20, 2023, 6:34 pm IST
Updated : Jul 20, 2023, 6:34 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाला वीडियो हिला देने वाला और दर्दनाक है। 

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त व अभिनेत्री कियारा आडवाणी और उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसके दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है।

चार मई को हुई इस 'भयानक' घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। यह वीडियो एक पूर्वनियोजित विरोध मार्च की पूर्व संध्या पर सामने आया। इंडीजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने अपनी दुर्दशा को बयां करने के लिए बृहस्पतिवार को इस विरोध मार्च का ऐलान किया था। पूर्वोत्तर राज्य तीन मई से जातीय हिंसा की चपेट में है और यहां अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।.

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर ‘स्तब्ध और निराश’ हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई फिर ऐसी खौफनाक हरकत करने की सोच भी न सके।’’.

साल 2020 में शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाला है कि मई में हुई घटना पर अधिकारियों द्वारा ‘कोई कार्रवाई’ नहीं की गई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के वीडियो से स्तब्ध और भयभीत हूं। चिंताजनक बात यह है कि घटना मई में हुई और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंचे पदों पर बैठे हैं... मशहूर हस्तियां जो चुप हैं। प्यारे भारतीयों हम ये कहां आए गए हैं।’’ कियारा आडवाणी ने कहा कि वह प्रार्थना कर रही हैं कि महिलाओं को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। .

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है... इसके जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’.

अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाला वीडियो हिला देने वाला और दर्दनाक है। 

अभिनेता कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, जिससे यह स्पष्ट संदेश मिले कि इस तरह की हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

संगीतकार विशाल डडलानी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘यह पूछना बंद करें कि वह चुप क्यों हैं। जिन लोगों ने यह विवाद पैदा किया है उन लोगों से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे इसके खिलाफ बोलेंगे।’’

पुलिस ने कहा है कि अज्ञात हथियारबंद उपद्रवियों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चार मई के वीडियो में दिख रहे एक मुख्य आरोपी को मणिपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस घटना को ‘शर्मनाक, भयावह और जंगलराज’ करार दिया।

रेणुका शहाणे ने सवाल किया कि क्या मणिपुर में ‘अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है’? 

शहाणे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर इस वीडियो ने आपकी अंतरआत्मा को नहीं झकझोरा है तो आपको खुद को भारतीय या इंडियन कहना तो दूर इंसान कहलाने का भी अधिकार नहीं है।’’. अभिनेता ने रितेश देशमुख ने कहा कि वह ‘गुस्से से भरे’ हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अपराध के दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। एक महिला की गरिमा पर हमला मानवता पर हमला है।’’ इस घटना पर टिप्पणी करते हुए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम एक विफल समाज हैं।’’

संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना पर कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा।.

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और मणिपुर सरकार को तत्काल कदम उठाने और वीडियो पर की गई कार्रवाई के बारे में उसे जानकारी देने का निर्देश दिया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहेंगी।

 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

मुक्तसर साहिब के मशहूर होटल में हुआ बड़ा हंगामा

27 Apr 2025 5:02 PM

पटियाला 'अपहरणकर्ता' मुठभेड़ मामले में नया मोड़, परिजनों ने लगाया पुलिस द्वारा जसप्रीत की हत्या का आरोप 

26 Apr 2025 6:38 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास | Spokesman TV | LIVE

26 Apr 2025 6:35 PM

"पुलिस Pastor Jashan Gill के साथ मिलके हम पर समझौता करने का दबाव बना रही है" - पीड़िता के पिता का आरोप

25 Apr 2025 5:54 PM

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM