दीपक चौरसिया एक भारतीय जर्नलिसट और हिंदी न्यूज एंकर है।
Who is Deepak Chaurasia Bigg Boss OTT 3 contestant 2024 News: मोस्ट वॉच्ड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन (Bigg Boss OTT 3), 21 जून यानी आज से जियो सिनेमा पर दस्तक देने जा रहा है. शो के कुल इलेवन कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुका है. मेकर्स फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट की झलक पेश कर रहे हैं। जिसमे से एक दीपक चौरसिया हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि पत्रकार दीपक चौरसिया कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3 contestant)के लिए। इस खबर पर लोगों के फनी रिएक्शन आ रहे हैं।
कौन है दीपक चोरसिया? (Who is Deepak Chaurasia Bigg Boss OTT 3 contestant in hindi)
दीपक चौरसिया एक भारतीय जर्नलिसट और हिंदी न्यूज एंकर है। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, दीपक ने को-फाउंडर के रूप में न्यूज चैनल आज-तक की स्थापना की। 2003 में वह कंसलटिंग एडिटर के रूप में डीडी न्यूज़ से जुड़े। जुलाई 2004 में उन्होंने आजतक में वापसी की। बाद में वह स्टार न्यूज़ से जुड़ गए जो बाद में एबीपी न्यूज़ बन गया। दीपक जनवरी 2013 में प्रधान एडिटर के पद पर इंडिया न्यूज़ से जुड़े।
दीपक चौरसिया का जन्म 28 दिसम्बर 1968 में ईंदोर, मधय प्रदेश में हुआ थ। उन्हों ने अपनी पढाई ईंडियन इंस्टिटयुट औफ मास कोम्युनिकेशन , नई दिल्ली से की है। उन्हें टीवी जर्नलिसट के तौर पर 30 साल से अधिक का अनुभव है।
वहीं अब वो बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं .दीपक चौरसिया के न्यूज़ इंडस्ट्री में अनुभव को देखते हुए उन्हें शो का एक बेहतरीन प्रतियोगी माना जा रहा है। उन्होंने रियलिटी शो का अनुभव लेने का फैसला किया है, यही वजह है कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 में आने का फैसला किया है।
इस साल, बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 (Bigg Boss OTT 3) को अनिल कपूर होस्ट करेंगे. शो आज से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
(For More News Apart from Who is Deepak chaurasia news in Hindi Know all about Bigg Boss OTT 3 contestant 2024, Stay Tuned To Rozana Spokesman)