International Emmy Awards 2023: एमी में छाए भारतीय कलाकार, एकता कपूर संग इस इंडियन कॉमेडियन को भी मिला सम्मान

खबरे |

खबरे |

International Emmy Awards 2023: एमी में छाए भारतीय कलाकार, एकता कपूर संग इस इंडियन कॉमेडियन को भी मिला सम्मान
Published : Nov 21, 2023, 12:58 pm IST
Updated : Nov 21, 2023, 12:58 pm IST
SHARE ARTICLE
International Emmy Awards 2023
International Emmy Awards 2023

यहां हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक के बड़े-छोटे सभी स्टार्स शिरकत हुए.

International Emmy Awards 2023: 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत के कलाकारों को सम्मानित किया गया है.  टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय को यह सम्मान दिया गया है. एकता को कला और मनोरंजन की दुनिया में अपने योगदान के लिए एमी ने यह डायरेक्टोरेट अवॉर्ड दिया है. वहीं मशहूर भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास को भी एमी ने बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी से नवाजा है. दास को यह  अवॉर्ड शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए मिला है. 

बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को कला और मनोरंजन की दुनिया की सबसे बेहतरीन सम्मान समारोह में से एक माना जाता है, इस साल इसका आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ.  यहां हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक के बड़े-छोटे सभी स्टार्स शिरकत हुए. इस अवॉर्ड में आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कलाकारों को नॉमिनेट किया गया था। वहीं एकता कपूर इस इवेंट में यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला बनी. जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया है. 

इतना बड़ा सम्मान मिलने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी अपने फैंस के साथ सांझी की। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं एमी अवॉर्ड को अपने घर ले आई हूं. उनके फैंस भी एकता को इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दे रहे हैं. 

वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन वीर दास ने भी एमी अवॉर्ड में बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. बता दें कि यह अवॉर्ड डेरी गर्ल्स सीज़न 3 को भी मिला है. वीर ने भी अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है. वार ने पोय्ट शेयर किया और लिखा, फॉर इंडिया, फॉर इंडियन कॉमेडी, हर सांस, हर शब्द. इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड को धन्यवाद।

बता दें कि 2021 में भी वीर दास को उनके कॉमेडी शो 'टू इंडिया' के लिए एम्मी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था पर उस समय उन्हें यह सम्मान नहीं मिल पाया था.

गौरतलब है कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेशन्स का लान 26 सितंबर को हुआ था. जिसमें शेफाली स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम 2’  को बेस्ट एक्ट्रेस कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था पर उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिल सका.  वहीं एकता कपूर और वीर दास ने बाजी मार ली है. लोग दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Punjab Latest Top News Today | देखिये क्या है खास | Spokesman TV | LIVE

11 Apr 2025 7:03 PM

Inspector Ronnie को बड़ा झटका! कर्नल पर हमला मामले में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

10 Apr 2025 5:40 PM

कोई 40-45 लाख नहीं, सिर्फ 1 लाख के अंदर सीधा अमेरिका, कोई डंकी नहीं, सिर्फ एक नंबर में सीधा विमान

10 Apr 2025 5:38 PM

लड़का-लड़की की पिटाई करने वाले निलंबित पुलिस अधिकारी ने पत्रकार से की बदसलूकी

09 Apr 2025 5:27 PM

राणा गुरजीत सिंह और राजा वड़िंग के बारे में क्या बोले बरिन्दर सिंह ढिल्लों

09 Apr 2025 5:26 PM

थार वाली महिला कांस्टेबल के बाद इंस्पेक्टर से 1 किलो चिट्टा बरामद

08 Apr 2025 6:59 PM