अगर आप भी है साड़ी पहनने के शौकीन तो श्रद्धा कपूर से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी स्टाइलिश और हॉट

खबरे |

खबरे |

अगर आप भी है साड़ी पहनने के शौकीन तो श्रद्धा कपूर से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी स्टाइलिश और हॉट
Published : Feb 22, 2023, 2:17 pm IST
Updated : Feb 22, 2023, 2:17 pm IST
SHARE ARTICLE
If you are also fond of wearing saree, then take inspiration from Shraddha Kapoor, you will look stylish and hot
If you are also fond of wearing saree, then take inspiration from Shraddha Kapoor, you will look stylish and hot

साड़ी हमेशा ही आपको एक कंप्लीट लुक देती है और फैशन के मामले में साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं  हो सकता।

चाहे जितनी भी तरह के नए नए कपड़े या आउटफिट आ जाए लेकिन साड़ी को कभी भी मात नहीं दे सकती। साड़ी हमेशा ही आपको एक कंप्लीट लुक देती है और फैशन के मामले में साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं  हो सकता। साड़ी आपको हर ओकेजन पर स्टाइलिश और खूबसूरत बनाती है। चाहे वो कोई त्योवहार हो या शादी हो या नाइट पार्टी। लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि आपने साड़ी को किस तरह के कैरी किया है। तो अगर आप भी शादी या किसी पार्टी में साड़ी पहनना पसंद करती है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से आइडिया ले सकती हैं.

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और साथ ही ये अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। सोशल  मीडिया पर इनके स्टाइल और लुक के लाखों दीवाने है।  तो आप यहां दिखाए गए श्रद्धा कपूर के साड़ी लुक को देख आइडिया ले सकती हैं और अपने हिसाब से उसे रिक्रिएट कर सकती है।

 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर ने यहां अर्थी ग्रीन कलर की खूबसूरत फ्रिल वाली साड़ी पहनी है, जिसमें वे काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. इन दिनों साड़ी का ये डिजाइन यंगस्‍टर के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और लड़कियां साड़ी के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना भी काफी पसंद कर रही हैं. मांग टीका, कान में रिंग, हेवी नेक पीस और हाथ में भारी ट्रेडिशनल सिल्‍वर बैंग्‍ल्‍स श्रद्धा का ये लुक काफी हॉट लग रहा है. क्रॉप टॉप डिजाइन के ब्‍लाउज के साथ ये साड़ी काफी गॉर्जियस दिख रही है. इस लुक को आप आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. Image : Instagram/shraddhakapoor Image : Instagram/shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर यहां अर्थी ग्रीन कलर की खूबसूरत फ्रिल वाली साड़ी पहनी है, जिसमें वे काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.  इनदिनों यह साड़ी काफी फैशन में है इसके साथ उन्होंने मांग टीका, कान में रिंग, हेवी नेक पीस और हाथ में भारी ट्रेडिशनल सिल्‍वर बैंग्‍ल्‍स पहना हुआ है जो उनके लुक को खूबसूरत बना रही है। आप भी इस  के लुक को अपना सकती है। 

 ब्राइट और कलरफुल साड़ी हर महिला के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए. ऐसी साड़ियों के साथ अधिक ज्‍वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होती और आपका लुक हर आकेजन में स्‍टाइलिश और वाइबरेंट नजर आता है. श्रद्धा कपूर ने यहां रेड, ऑरेंज और येलो मल्‍टीकलर साड़ी पहनी है. इसके साथ रेड कलर का स्‍लीवलेस ब्‍लाउज स्‍टाइल किया है. डे पार्टीज या ईवेंट के लिए श्रद्धा का ये लुक काफी हॉट लग रहा है. Image : Instagram/shraddhakapoorImage : Instagram/shraddhakapoor

यहां ब्राइट और कलरफुल साड़ी में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही है।  ऐसी साड़ियां हर महिला को खूबसूरत बनाती है।  ऐसी साड़ियों के साथ अधिक ज्‍वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होती।  और आपको एक हॉट लुक मिलता है।

 अगर आप शादी या फिर किसी वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. इस लुक में श्रद्धा कपूर ने सिंपल साड़ी पहन रखी है, लेकिन ब्लाउज काफी हेवी और डिजाइनर है. पीच पिंक कलर के इस लुक में श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. श्रद्धा कपूर की साड़ी का पल्लू भी हेवी वर्क डिजाइन का है. ऐसी साड़ियां आप बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं. Image : Instagram/shraddhakapoorImage : Instagram/shraddhakapoor

अगर आप शादी या फिर किसी वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आप  श्रद्धा के इस लुक को से आइडिया ले सकती है। पीच पिंक कलर के इस साड़ी लुक में श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं।

 अगर आप भी अपनी प्‍लेन लाल रंग की सिफॉन या जॉजेट साड़ी को नए स्‍टाइल में कैरी करने की सोच रही हैं तो श्रद्धा कपूर की तरह मैचिंग कुर्ती ब्‍लाउज सिलवाएं. यहां अभिनेत्री ने प्‍लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ ग्‍लासवर्क किया हुआ ब्‍लाउज पहना है. सिल्‍वर मांग टीका और एक हाथ में चूड़ी पहनी श्रद्धा काफी खूबसूरत दिख रही हैं. Image : Instagram/shraddhakapoorImage : Instagram/shraddhakapoor

 प्‍लेन लाल रंग की सिफॉन या जॉजेट साड़ी में श्रद्धा काफी स्टाइलिस लग रही है , तो आप भी इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती है। सिल्‍वर मांग टीका और एक हाथ में चूड़ी पहनकर श्रद्धा कपूर अपना लुक कंप्लीट किया है।  आप भी श्रद्धा के इस लुक को फॉलो कर सकती है।

 अगर आप साड़ी की ड्रिपिंग के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो श्रद्धा का ये साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल आपको काफी पसंद आएगा. श्रद्धा ने यहां बॉडीकोन गाउन स्‍टाइल में साड़ी को स्‍टाइल किया है और कमर में गोल्‍डन कमरबंद भी पहना है. गोल्‍डन हाई हील्‍स और ट्रेडिशनल चोकर ज्‍वेलरी में श्रद्धा काफी हॉट दिख रही हैं. Image : Instagram/shraddhakapoorImage : Instagram/shraddhakapoor

श्रद्धा ने यहां बॉडीकोन गाउन स्‍टाइल में साड़ी को स्‍टाइल किया है और कमर में गोल्‍डन कमरबंद भी पहना है जो श्रद्धा को  स्टाइलिस और हॉट लुक दे रही है।  तो अगर आप साड़ी की ड्रिपिंग के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो श्रद्धा का ये साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल आपको काफी पसंद आएगा।  आप इस लुक किसी नाईट पार्टी में कैरी कर सकती हैं.

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Union Budget 2025: ਕੀ ਹੋਇਆ ਸਸਤਾ ਤੇ ਕੀ ਮਹਿੰਗਾ? | What's Expensive and What's Cheaper

02 Feb 2025 8:39 AM

US-Mexico Border Donkey News: Donkey लगाने वाले सावधान! जानें कितने भारतीय हो सकते हैं प्रभावित?

25 Jan 2025 7:24 PM

Cryptocurrency Scam in India: 350 करोड़ का Crypto Ponzi Scam, Latest News in Hindi

25 Jan 2025 7:22 PM

Amritpal Singh ਦੀ ਨਵੀਂ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ CM Bhagwant Mann ਦਾ ਬਿਆਨ ਪਾਰਟੀ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਸੱਭ ਨੂੰ ਹੱਕ ਹੈ

15 Jan 2025 5:34 PM

'Bapu Surat Singh Khalsa ਵਰਗਾ ਬੰਦਾ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਮਿਲਣਾ ਔਖਾ' | Punjab Latest News Today

15 Jan 2025 5:33 PM

'ਨਾ ਅਸੀਂ ਆਪਣੀ ਮਾਂ, ਨਾ ਪਿਓ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਗੁਰੂ ਸਾਂਭਿਆ...' Lakha Sidhana ਦੇ ਤਿੱਖੇ ਬੋਲ

15 Jan 2025 5:32 PM