उर्फी ने अपने इस नए लुक से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है।
Mumbai : उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसा नाम है जो हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। सोशल मीडिया पर उर्फी अपने अतरंगीफैशन सेंस के लिए जाती जाती है और अपने स्टाइल को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं। उर्फी ने अब तक ऐसा ऐसा लुक लिया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। लेकिन हालही में उर्फी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। सामने आई तस्वीर को देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बगैर रह नहीं पाएंगे।
उर्फी ने अपने इस नए लुक से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। उर्फी ने सभी को झटका देते हुए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई सुनहरी कढ़ाई वाली रेशम की ट्यूल साड़ी (Urfi Javed Golden Saree ) पहनी है, जिसमें वो काफी खूबसूर लग रही हैं. उर्फी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ग्लैम मेकअप किया है , जो उनपर खूब फब रहा है.
आपको बता दें कि डिजाइनरों ने उर्फी (Urfi Javed) की प्रशंसा करते हुए उनके लिए एक नोट में लिखा, 'उसे प्यार करो या उससे नफरत करो, तुम उसे अनदेखा नहीं कर सकते. जावेद ने हाथ से कढ़ाई की हुई सिल्क ट्यूल साड़ी में पूरी तरह से चमक बिखेरी. चांदी और सोने में क्रिस्टल और सेक्विन के साथ जगमगाते हुए, उनका जटिल परिधान बिल्कुल नए 'डैजल कलेक्शन' से है.'
बता दें कि प्रशंसक उर्फी के इस लुक की खूब तारीफ कर रहें है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उर्फी में उग्र और मजबूत महिला की सराहना कर रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि वो समझती हैं कि कपड़े पहनने से भी आप स्टार बन सकते हैं. सड़कों पर नग्नता दिखाने के बजाय अधिक लोकप्रिय हो सकते हैं. 'फैंस के इन कमेंट्स को देख यह लगता है कि फैंस को उर्फी का यह अंदाज काफी पसंद आया है।