पैर की चोट के कारण समर्थ जुरेल को शो से बाहर कर दिया गया था।
'Khatron Ke Khiladi 14' Contestants List Confirmed News: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय स्टंट-बेस्ड रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी टीवी शो में शामिल है. वहीं अब शो के मेकर्स नए सीज़न खतरों के खिलाड़ी' 14 (Khatron Ke Khiladi 14) के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी आ गई है.
जानकारी के अनुसार शुरुआत में 13 कंटेस्टें शो में भाग लेते दिखाई देंगे. हालांकि, पैर की चोट के कारण समर्थ जुरेल को शो से बाहर कर दिया गया था। वहीं हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे.
'खतरों के खिलाड़ी 14' कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 14, KKK 2024, Contestants List)
1. कृष्णा श्रॉफ:
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ 'खतरों के खिलाड़ी 14' में स्टंट करती नजर आएंगी, जो सभी के लिए काफी सरप्राइजिंग होने वाला है.
2. आसिम रियाज़:
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज़ का नाम भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए सामने आया है. बता दे कि बिग बॉस के घर में आसिम को लोगों ने काफी पसंद किया था. वो सीजन के रनरअप रहे थे. वहीं अब खतरों के खिलाड़ी में उनका होना उनके फैंस के लिए काफी बड़ी बात होने वाली है.
3. सुमोना चक्रवर्ती:
कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती भी रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करने के लिए तैयार है. हमेशा लोगों के हंसाने वाली सुमोना स्टंट करते देखना उनके फैंस के लिए काफी अलग अनुभव होने वाला है.
4. गशमीर महाजनी:
टीवी शो ईमली फेंम गशमीर महाजनी भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाले है. ज्यादातर लोगों ने उन्हें टीवी शो में ही एक्टिंग करते देखा है. वहीं अब वो कुछ अलग करने के लिए तैयार है.
5. शिल्पा शिंदे:
भाभी जी घर पर है फेम और बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' इन कंटेस्टेंट्स में सामिलस है. शिल्पा शिंदे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. बता दे कि बिग बॉस के बाद वो अचानक टीवी की दुनिया से गायब हो गई थी. वहीं अब एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करती दिखेंगी.
6. अभिषेक कुमार:
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में लोगों का खूब प्यार और स्पोर्ट पाने वाले अभिषेक कुमार भी 'खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा होनेवाले है, जो उनके फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है. बिग बॉस के बाद से अभिषेक लागातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो मेंभी नजर आ चुके हैं.ये टीवी कलाकार के नाम भी शामिल
7. नियति फतनानी:
मशहूर टीवी एक्ट्रेस नियति का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. नियति को टीवी शो नजर से पहचान मिली थी . नियति और भी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है.
8. करण वीर मेहरा: 'टीवी एक्टर करण वीर मेहरा इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि वो अपने डर शो दोनों को जीतना चाहते हैं. करणवीर ने पवित्र रिश्ता, जिद्दी दिल, तेरा क्या होगा आलिया जैसे कई शो में काम किया है.
9. अदिति शर्मा:
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का यह पहला रियलिटी टीवी शो होने वाला है. अदिति को अबतक फिल्मों, टीवी ड्रामा, फिक्शन शो में ही देखा गया है.
10 . निमरित कौर आहुलवालिया:
टीवी एक्ट्रेस निमरित कौर बिग बॉस के बाद दूसरे रियलिटी टीवी शो में नजर आने वाली है. निमरित 2018 में फेमिना मिस इंडिया मणिपुर का टाइटल जीत चुकी है.
11. केदार आशीष मेहरोत्रा:
अनुपमा फेम आशीष शो का हिस्सा बनेन के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं. अनुपमा में तोषु के रोल में लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया था.
12. शालीन भनोट:
टीवी एक्टर शालीन भनोट के फैंस उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 14' में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ये भी बन सकते हैं शो का हिस्सा
रिपोर्टस की माने तो खतरों के खिलाड़ी 14 में 14 प्रतियोगी होंगे। ऐसे में शो में मन्नारा चोपड़ा, मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम के हिस्सा बनने की भी बात कही जा रही है.
(For more news apart from 'Khatron Ke Khiladi 14' Contestants List Confirmed Asim Riaz to Abhishek Kumar, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)