
दोनों स्टार्स ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैन्स के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Diljit Dosanjh & Ed Sheeran Video: मशहूर बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड गायक एड शीरन ने एक बार फिर मंच पर अपनी गायकी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। दरअसल, एड शीरन हाल ही में बर्मिंघम में चल रहे दिलजीत के शो में शामिल हुए जहां उन्होंने लाइव ऑडियंस के सामने अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.
दोनों स्टार्स ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैन्स के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पंजाबी गायक ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में उनका और शीरन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में वे 2024 की फिल्म ‘‘क्रू’’ के अपने सुपरहिट गीत ‘‘नैना’’ और ‘‘शेप ऑफ यू’’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे भाई ने बर्मिंघम में समां बांध दिया, क्या रात थी। प्यार और सम्मान। इस प्यार के लिए शुक्रिया बर्मिंघम।’’
वीडियो में दिलजीत अपने पंजाबी अंदाज में एड को स्टेज पर बुलाते हैं और कहते हैं, एड शीरन आ गया ओय. इसके बाद दर्शकों की चीखें सुनी जा सकती हैं. लुक की बात करें तो दिलजीत व्हाइट लुक में नजर आए जबकि एड कैजुअल अंदाज में नजर आए।
(For more news apart from Diljit Dosanjh & Ed Sheeran Video news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)