अर्चना गौतम ने किया साजिद खान की नाक में दम
बिग बॉस 16: की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम हर दिन इनका एक नया रूप देखने को मिलता है। कभी ये बहुत हंसाती हैं तो कभी घरवालों के नाक में दम कर देती हैं और कई बार तो दर्शकों को भी इरिटेट कर जाती हैं। लेकिन फिर भी लोग इनको ही देखना चाहते हैं। इन्होंने तो बिग बॉस हो या फिर मेकर्स या फिर घर से बूढ़े-बुजुर्ग साजिद खान। सबको सुनाया है। बोलने में इन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब तो इनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है। क्योंकि जो कोई नहीं कर पाया, वो इन्होंने कर दिखाया।
अर्चना गौतम जब घर में आईं थीं, तब वह जैसी थीं, वह अभी भी वैसी ही हैं। जो पीछे हैं, वहीं मुंह पर भी। उन्हें किसी से डर नहीं लगता है। वह खुलकर सबसे पंगा लेने के लिए तैयार रहती हैं। साजिद खान से तो वह कई दफे वाक् युद्ध करती हुई भी दिखाई दी हैं। बिग बॉस 16 का जो नया प्रोमो आया है, उसमें भी अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच तू-तू-मैं-मैं होती दिखाई दे रही है।
हालांकि बाद में वो छोटा झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे को मारने के लिए आगे आने लगते हैं। बीच-बचाव में दूसरे घरवालों तक को आना पड़ता है। अर्चना तो साजिद को फाड़कर रख देने की बात तक कहती सुनाई देती हैं।
अर्चना गौतम ने किया साजिद खान की नाक में दम:
अब इस प्रोमो के बाद अर्चना गौतम ट्विटर पर धड़ल्ले से ट्रेंड होने लगीं। एक ने प्रोमो शेयर कर लिखा- शो में सिर्फ अर्चना ही हैं, जो इस राक्षस को उसकी औकात दिखा सकती है।
https://twitter.com/archnagautam100/status/1595118243181887488?s=20&t=ngYFQHUbB-ark0CNAFn42Q
एक ने लिखा- सिर्फ अर्चना गौतम के अंदर ही हिम्मत है कि वह बिग बॉस के भगवान साजिद खान के खिलाफ जा सकती हैं। वह जिस तरह से उनको हैंडल करती हैं। कमाल का है। वह वाकई सभी कंटेस्टेंट्स को कंटेस्टेंट्स की ही तरह ट्रीट करती हैं।
अर्चना गौतम अकेली, सब पर भारी:
अर्चना गौतम बिग बॉस घर की इकलौती सदस्य हैं, जिनको किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। घर में ये बात वह कई बार साबित भी कर चुकी हैं। बीते दिन घर में एक वाकया हुआ था, जिसमें साजिद खान और उनकी मंडली ने उनका सारा सामान जेल में फेंक दिया था। शिव और निमृत भी इसमें अपना भरपूर योगदान दे रहे थे कुल मिलाकर पूरा घर एक तरफ हो गया था और अर्चना गौतम एक तरफ।
वह इतनी हिम्मती हैं कि उनका कोई कुछ नहीं उखाड़ पाता। अब तो उन्होंने ये भी तय कर लिया है कि वह हाथ नहीं उठाएंगी। कोई हिंसा नहीं करेंगी। न ही किसी से लड़ाई करेंगी। और इस बात पर वह कायम भी हैं।