हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मीम बनाए जो जमकर वायरल हुए। ये मीम्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x , इंस्टाग्राम और फेसबुक...
Year Ender 2023: From 'Moye Moye' to 'Looking Like a Wow', check most viral memes : साल 2023 अपने आखरी दिनों में आ गया है. कुछ ही दिनों में हम 2024 में प्रवेश करने वाले है. सभी की जिंदगी में इस साल कुछ ना कुछ नया तो हुआ ही होगा जो कि आपके लिए इस साल को खास बनाता होगा। इस साल सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग फेमस हुए और उसके कहे गए वर्ड्स साल भर ट्रेंज करते रहे। तो आज हम आपके के लिए साल 2023 में सबसे ज्यादा वायरल हुए मीम्स की एक रिपोर्ट लेकर आए है.
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मीम बनाए जो जमकर वायरल हुए। ये मीम्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x , इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साल भर वायरल हुए. तो आज हम आपको साल 2023 में थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं और आपको उन मीम्स की दुनिया में ले जाते हैं.
ऊपर दिख रहा यह बच्चा तो आपको याद ही होगा। 2023 में यह बच्चा सबसे ज्यादा वायरल हुआ और इसके बोले गए एक-एक शब्द पुरे साल मीम के रुप में वायरल होते रहें। बिहार का इस बच्चे से पत्रकार ने जब सवाल किए थे तो इसने कई ऐसे शब्द बोले जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। बच्चे के बोलें गए आयं और बैईगन शब्द साल भर मीम्म के रुप में वायरल होते रहे.
भूपेंद्र जोगी का चला जादू
नाम बताईए भूपेंद्र जोगी ! यह वह शख्स है जो 2023 में मीम के रुप में खूब वायरल हुआ. जबकि यह वीडियो पांच साल पुराना है. लेकिन इस वीडियो में इस शख्स ने जिस आत्मविश्वास से पत्रकार के सवालों का जबाब दिया वो काबिले तारीफ थी. वीडियो में जब पत्रकार इनसे पूछते है कि नाम क्या है तो वो कहते हैं भूपेंद्र जोगी, फिर पत्रकार कहता है कि आप अमेरीका में कहां-कहां गए है तो वो कहते बहुत जगह. फिर पत्रकार कहता है नाम बताईए (पत्रकार का मतलब अमेरीका में कहां-कहां धूमने से था) तो वो कहता है -भूपेंद्र जोगी! यह इतना वायरल हुआ कि इंस्टाग्राम रील इसके मीम से भर गए.
ऊपर लगे फोटो को देखकर आपको तो पता चल ही गया होगा कि हम किस मीम की बात करने वाले हैं. इस साल 'औकात दिखा दी' मीम भी जमकर वायरल हुआ. हर कोई इसपर तरह-तरह से रील बनाते हुए दिखा।
इस साल द बॉयज मीम भी जमकर वायरल हुआ. जहां लोग तरह-तरह से इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखे।
एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या
इस साल Bigg Boss OTT सीजन 2 के विनर एल्विश यादव भी खूब चर्चा में रहे. वहीं उनके चाहने वालों ने तो एल्विश भाई मीम को खूब एंजोय किया। जिसमें एक शख्स यह वोल रहा है कि एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या ! यह भी सोशल मीडिया पर सूब पॉपूलर हुआ.
Moye Moye
ऊपर लिखा वर्ड इस साल सबसे ज्यादा वासरल हुआ और यह अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है. हर किसी के जुबान पर मोय-मोय इस कदर छाया हुआ है कि कहीं कुछ ऐसा हो जाए तो लोग मोय-मोय करने लगते है. इंस्टाग्राम मोय-मोय मीम से भरा पड़ा है।
So beautiful, so elegant just looking like a wow
सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव... ये वो शब्द है जो इस साल ना सिर्फ आम लोगों के जुबान पर बल्कि दिपीका पाडुकोण जैसे कई बड़े बॉलीवूड सेलेब्स के जुबान पर छाया हुआ था. इंस्टाग्राम पर यह आवाज इस तरह से फैल रही थी कि हर तरफ बस सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव...ही सुनाई दे रहा था.
ओरी
इस साल ओरी भी खूब चर्चा में रहें। कई बड़े बॉलीवूड सेलेब्स के साथ हर पार्टी में अतरंगा पोज देकर फोटो खीचाने का उनका यह अंदाज भी खूब वायरल हुआ. लोग हर तरह बस इसका नाम ही सर्च कर रहे थे.
कैमरा मैन जल्दी फोकस करों
इस साल 'कैमरा मैन जल्दी फोकस करोंयर ' भी आग की तरह सोशल मीडिया पर फैला। हर कोई अपने रील में इस आवाज का यूज कर रहा था.
जल्दी वहां से हटों
इस साल जल्दी वहां से हटों ने भी सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बनाया।