ये बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिस से हुआ है।
Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर आने वाले और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क 12 वें बच्चे के पिता बन गए हैं। मीडिया हाउस ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
इसमें कहा गया है कि इस साल की शुरुआत में मस्क 12वें बच्चे के पिता बने। ये बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिस से हुआ है। एलन मस्क और शिवोन जिलिस के पहले से ही जुड़वां बच्चे हैं. दोनों के 2022 में जुड़वां बच्चे हुए थे। इनके अलावा मस्क के 8 बच्चों में से 5 पहली पत्नी राइटर जस्टिन मस्क के साथ, तीन संगीतकार ग्रिम्स से हुए. वहीं एक बच्चे की मां के बारे में खुलासा नहीं किया है।
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 19 जून 2024 को एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) 210 अरब डॉलर हो गई है. यह अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से 3 अरब डॉलर अधिक है. एलन मस्क की संपत्ति में वृद्धि उनकी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयरों की कीमतों में हालिया वृद्धि के कारण हुई है.
(For More News Apart from Elon Musk becomes father of 12th child news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)