Sapna Choudhary: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बुधवार को जौनसार-बावर के हनोल स्थित श्री महासू देवता मंदिर पहुंची। जहां उसने परिवार सहित महासू देवता की पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट कर किया। सपना के हनोल पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।
दर्शन करने को बाद सपना चौधरी ने कहा कि दर्शन कर उनकी मनोकामना पूरी हुई है.
दर्शन करने को बाद सपना चौधरी ने कहा कि दर्शन कर उनकी मनोकामना पूरी हुई है. मेरी महासू देवता के दर्शन करने की काफी समय से इच्छा थी। यह मंदिर काफी भव्य है. यहां आकर सुकून का अनुभव होता है. इस दौरान उन्होंने जौनसार-बावर में मेहमान नवाजी के रूप में अतिथियों के आदर सत्कार, रीति-रिवाज, परंपरा व लोक संस्कृति की खूब प्रशंसा भी की.
सपना चौधरी जब दर्शन के लिए मंदिर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ उमर पड़ी। सभी सपना को एक नजर देकने को बेताब दिखें। वहीं सपना भी सभी से प्यार से मिलीऔर सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। सपना यहां कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट आई.
गौरतलब है कि सपना एक मशहूर हरियाणवी डांसर है. उनके डां के लोग दिवाने है. सपना फेमस रियालीटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी है. वहीं सपना कई बॉलीवूड गानों में नजर आ चुकी है.