बता दे कि घर में तीन नए वाइल्ड कार्ड एंट्री से अब कुल 19 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं।
Bigg Boss 18 Alice Kaushik Evicted Weekend Ka Vaar News In Hindi: बिग बॉस सीजन 18 में जहां धीरे-धीरे नए चेहरों की एंट्री हो रही है, वहीं पिछले छह हफ्तों में कई पुराने खिलाड़ियों का सफर शो से खत्म हो रहा है। शहजादा से लेकर नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते और हेमा शर्मा तक कई कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कह चुके हैं। वहीं इस हफ्ते भी एक कंटेस्टेंट का सफर घर से खत्म होनेवाला है. तो चलिए आपको बताते है कि वो कौन है जो घर से बेघर होने वाला है.
बता दे कि घर में तीन नए वाइल्ड कार्ड एंट्री से अब कुल 19 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। वहीं पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था. ऐसे में इस बार शो में एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने वाला है। हालाकि इस पर कोई पुष्टी नहीं आई है.
जैसा कि हम जानते हैं कि इस हफ्ते विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर सहित सात प्रतियोगी नामांकित है।
बता दे कि इस वीकेंड का वार एपीसोड में दो कंटेस्टेंट को डेंजर जोन में बताया गया था . दोनों को सबसे कम वोट मिले है. वहीं
बिग बॉस 18 के कई न्यूज पेज ने एलिमिनेशन से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते की पहली नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गई हैं। सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से जिस घरवाले का सफर इस हफ्ते खत्म हो गया है वो कोई और नहीं बल्कि एलिस कौशिक है।
जी हां, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस इस हफ्ते घर से बेघर हो गई है. बिग बॉस 18 के कई न्यूज पेजों ने एक्स पर इसकी पुष्टी की है. ट्वीट में लिखा गया है #AliceKaushik घर से बाहर हो गईं.
#AliceKaushik eliminated from the house
Retweet if happy— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 22, 2024
🚨 Alice Kaushik has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 22, 2024
Retweet If Happy!
Elimination: Atta gunte gunte #AliceKaushik ghar s bahar ho gayi !!
— BiggBossIndiaTalk (@BigBoss_India) November 22, 2024
She disappointed everyone with her performance in the house. She got lost in her friendships, nobody was even ready to hear her in her own group !! #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/opCoNllPew
बता दे कि एलिस कौशिक को उनके दोस्तों को छोड़कर लगभग सभी घरवालों ने नॉमिनेट किया था, इसलिए वो इस हफ्ते शो को अलविदा कह देंगी। वहीं इस पर फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है . कई एलिस के बेघर होने से हैरान है तो कई इससे खुश भी नजर आ रहे हैं.
दूसरी तरफ, ब्रेस्ट कैंसर का डटकर सामना कर रही टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ शामिल हुईं। वो घर के अंदक भी गई और सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात की .
The fighter Sher Khan is here on #WeekendKaVaar 🔥pic.twitter.com/bUYK79cUcu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024
(For More News Apart From Bigg Boss 18 Alice Kaushik Evicted Weekend Ka Vaar News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)