रविवार के एपिसोड में हिना खान शो के कंटेस्टेंट से भिड़ेंगी और उन्हें आईना दिखाती नजर आएंगी।
Hina Khan in Bigg Boss 18 weekend ka vaar latest News In Hindi: बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में पहुंची. सलमान खान ने उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया। मालूम हो कि हिना को इसी साल कैंसर का पता चला था और वह इस गंभीर बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही है.
वहीं दूसरी तरफ इस एपिसोड में बिग बॉस के घर के अंदर उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। 'बिग बॉस 18' के घर में दोस्ती की कहानी हर दिन बदलती रहती है। इस हफ्ते शिल्पा शिरोडकर द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद आखिरकार करणवीर मेहरा उनसे भिड़ गए। करण ने शिल्पा से अपनी नाराजगी जाहिर की। आज यानी रविवार के एपिसोड में हिना खान शो के कंटेस्टेंट से भिड़ेंगी और उन्हें आईना दिखाती नजर आएंगी।
हिना खान ने शिल्पा को किया बेनकाब
Hina Khan questions Shilpa and Karanveer convenience relationpic.twitter.com/rPUUTJcB5h
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 24, 2024
'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में हिना खान घर में एंट्री करती हैं और करण को नॉमिनेट करने पर शिल्पा को आड़े हाथों लेती हैं। साथ ही उन्होंने करण वीर मेहरा से उनके स्टैंड को लेकर सवाल किया और कहा, 'करण, तुम अपने लिए स्टैंड नहीं ले रहे हो। इसके बाद हिना शिल्पा से कहती हैं, 'ये स्वार्थी दोस्ती है ना?' इसके बाद वह फिर करण से कहती हैं, 'करण, जब शिल्पा ने तुम्हें नॉमिनेट किया तो मेरा मूड खराब हो गया।'
#WeekendKaVaar Promo- Khulegi sabki nafrat ek dossre ke liye. Hina Khan ne diye REALITY CHECK to Karanveerpic.twitter.com/X8JYqEDhDX
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024
प्रोमो में एक टास्क भी दिखाया गया जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक ऐसे शख्स का नाम बताना था जो उनसे जलता है। रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर की तरफ इशारा किया जिसके बाद टास्क के तहत उन पर सफेद पाउडर का एक बैग डाला गया। अपनी वजह बताते हुए रजत कहते हैं, 'मैं कुछ और कहता हूं और शिल्पा जी बात को इस तरह घुमा देती हैं कि लगता है कि मैंने उनसे कुछ और कह दिया है। शायद वो मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैं या फिर मुझसे जलती हैं।'
सलमान के सामने इमोशनल हुईं हिना खान
The fighter Sher Khan is here on #WeekendKaVaar 🔥pic.twitter.com/bUYK79cUcu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024
'बिग बॉस' में अपने सफर को याद करते हुए हिना खान ने कहा, 'इस खूबसूरत सफर से जो चीज मैं अपने साथ लेकर गई हूं, वह है ताकत। इस शो में मुझे बहुत खूबसूरत टैग मिला। पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है।' इस पर सलमान खान कहते हैं, 'आप हमेशा से फाइटर रही हैं। और आप इस समय हर चुनौती से लड़ रही हैं।' अपने सफर के बारे में बात करते हुए हिना खान काफी भावुक भी हो गईं।
(For More News Apart From Hina Khan in Bigg Boss 18 weekend ka vaar latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)