वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी चर्चा में है.
Is Ankita Lokande Pregnant : टीवी की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में काफी सुर्खियां बटोर रही है. आए दिन वह किसी ना किसी वजह से दर्शकों के बीच छाई हुई है. इस बीच वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी चर्चा में है. लोग कयास लगा रहे हैं कि अंकिता में बनने वाली है. इसकी वजह भी अंकिता ही है. बिग बॉस के घर में वह कुछ ऐसी चीजें करती नजर आ रही है कि घरवालों को भी लग रहा है कि वह मां बनने वाली है. वहीं अब उनकी प्रग्नेंसी रिपोर्ट भी सामने आई है.
अंकिता ने दिया था प्रेग्नेंसी का हिंट
दरहसल, बीते दिन अंकिता ने घर में कुछ ऐसा कहा था कि घरवाले काफी खुश हो गए थे और उसे बधाईयां भी देने लगे थे. जिग्ना, रिंकू और अरुण ने तो यह भी कह दिया था कि अब से वो उसका ख्याल रखेंगे। दरहसल, अंकिता ने यह बात रिंकू और जिग्ना से शेयर की थी। रिंकू और जिगना एक साथ बैठी हुई थी औक किचन में तहलका और अरुण भी मौजूद थे। इस दौरान अंकिता वहां आई और अपने अपने हेल्थ के बारें में बात करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी ((Is Ankita Lokande Pregnant) ) का हिंट दिया। अंकिता ने कहा था कि आजकल रोज शाम मुझे उल्टी जैसा फील हो रहा है और कुछ खट्टा खाने को दिल कर रहा है. ये मेरे साथ रोज ही हो रहा है. यह सुन रिंकू धवन और जिग्ना काफी खुश हो जाती है और कहती है कि यह तो अच्छी खबर है. हम तो काफी खुश है. इस पर अंकिता शर्मा जाती है और बात को टालने लगती है. अंकिता कहती है हम बिग बॉस के घर में है, यहां यह कैसे हो सकता है. इस पर रिंकू और जिगना अंकिता को छेड़ते हुए कहती है कि ये पिछले कर्म भी तो हो सकते हैं.
अंकिता ने करवाया प्रेग्नंसी टेस्ट
वही अंकिता ने बीते हफ्ते अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया, जिसके रिपोर्ट आने का हर किसी को इंतजार था. फैंस भी इस रिपोर्ट को लेकर बेसबर है. कहा जा रहा है कि रिपोर्ट अगर पॉजिटीव आई तो अंकिता शे छोड़ देगी। वहीं अब अंकिता के साथ-साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. क्योंकि प्रेग्नेंसी रिपोर्ट सामने आ गई है.
सामने आई रिपोर्ट
बता दें कि अंकिता की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आप सबको चौका देगा। दरहसल, अंकिता की रिपोर्ट नेगेटिव में आया है। मतलब अंकिता अभी मां नहीं बनने वाली है. अंकिता के साथ-साथ फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस रिपोर्ट ने फैंस को निरास कर दिया है लेकिन अब अंकिता शो में रहेगी।
बता दें कि बिग बॉस 17 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में हर दिन नया विवाद और एक नई लड़ाई देखने को मिल रही है.शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है पर शो में किसी भी कंटेस्टेंट की आपस में गहरी दोस्ती नहीं हो पाई है. घर में कपल्स भी घमासान लड़ाई कर रहे हैं. अंकिता लोखडे और उनके पति विक्की जैन भी आए दिन लड़ते रहते है.