शादी में अरबाज के करीबी और परिवार वाले ही शामिल हुए थे।
Arbaaz khan -Shura khan Wedding Pics: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचा ली है. उन्होंने बॉलीवूड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Arbaaz -Shura Wedding Unseen Pics) से शादी की। रविवार देर शाम अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर दोनों की शादी हुई. देर रात अरबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी शूरा के साथ एक फोटो शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए अरबाज (Arbaaz -Shura Wedding Pics ) ने लिखा- 'अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, हम प्यार और एकजुटता की अनंत काल की शुरुआत करते हैं। हमें अपने इस विशेष दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।
देर शाम रवीना टंडन ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. इसमें वह अरबाज खान (Arbaaz -Shura Wedding ) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो... मेरे प्यारे शूरा खान और अरबाज खान। दोनों के लिए बहुत खुशी की बात है.
बता दें कि शूरा खान रवीना टंडन की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट है. दोनों एक दूसरे के काफी करीब है. इस शादी में अरबाज के करीबी और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। अरबाज के अलावा उनके माता-पिता सलीम और सलमा खान, हेलेन, भाई सलमान और सोहेल खान, बहनें अलवीरा खान अग्निहोत्री और यूलिया वंतूर, एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी अर्पिता के घर पहुंचे। सुनने में आया है कि इस निकाह में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया था.
दूल्हा-दूल्हन की लूक की बात करें तो दोनों ने काफी सिंपल लूक में नजर आए. जहां अरबाज के शेरवानी की जगह फ्लोरल ब्लेजर और पैंट पहना हुआ था वहीं शूरा ने नारंगी लहंगे के साथ एक प्यारा सा नेकलेस और हाथों में गोल्डन कलर का करा पहना और लूक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एपने बाल को खुला छोड़ा।
दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब सारे पोज दिए जो कि अप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.