अभिषेक कुमार पंजाब के शहर मंडी गोबिंदगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. उनका बचपन यहीं गुजरा है.
Bigg Boss 17 fame Abhishek Kumar reached Golden Temple News In Hindi: बिग बॉस 17 से लोगों के दिलों में उतरने वाले अभिषेक कुमार ने सचखंड ने श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) अमृतसर में मत्था टेका. वो अपने पूरे परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे और बाबा जी से आशिर्वाद लिया. बता दें कि अभिषेक कुमार पंजाब के शहर मंडी गोबिंदगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. उनका बचपन यहीं गुजरा है.
अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में म्यूजिक वीडियो 'ये प्यार नहीं तो क्या है' से की थी। इसके बाद एक्टर ने साल 2021 में छोटे पर्दे के सीरियल उडारिया से डेब्यू किया। 'उड़ारियां' में अमरीक सिंह विरक के किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
अभिषेक ने अक्टूबर 2023 में 'बिग बॉस 17' के घर में एक प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया, जिससे वह काफी सुर्खियों में रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के प्रतियोगी का असली नाम अभिषेक पांडे था, लेकिन जब उनके सह-कलाकारों ने उनकी तुलना बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से की, तो उन्होंने अपना नाम बदलकर अभिषेक कुमार रख लिया।
अभिषेक कुमार की बात करें तो आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बिग बॉस 17 में उनकी जर्नी को हर किसी ने सराहा. वो बिग बॉस के सेकेंड रनरअप भी रहे .अभिषेक ने अक्टूबर 2023 में 'बिग बॉस 17' के घर में एक प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया, जिससे वह काफी सुर्खियों में रहे।
अभिषेक कुमार अपनी 'उडारिया' को-स्टार ईशा मालविया को डेट कर रहे थे लेकिन 'बिग बॉस 17' में आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
फिलहाल वो काफी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. हालही में उनका और मन्नारा चोपड़ा का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है जो अभी काफी ट्रेंड कर रहा है.
(For more news apart from Bigg Boss 17 fame Abhishek Kumar reached Golden Temple News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)