इसमें भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं.
Three emerging artists of Bhojpuri cinema died in the accident news In Hindi: बिहार के कैमूर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के तीन उभरते सितारों की भी जान चली गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मारे गए नौ लोगों में भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी शामिल हैं। इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी इस सड़क हादसे में जान चली गई है.
घटना रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई. मोहनिया डीएसपी दलीप कुमार ने कहा कि मृतकों की पहचान सोमवार को की गई और उनमें भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं.
अन्य मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रहे एक वाहन ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इसके बाद एसयूपी और बाइक दोनों दूसरी लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक समेत सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
(For more news apart from Three emerging artists of Bhojpuri cinema died in the accident news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)