बिग बॉस के वीकेंड वार में तान्या मित्तल का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया, जहां सलमान खान और घरवालों ने उन्हें खास सरप्राइज दिया.
Bigg Boss 19 Latest Episode: बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। तान्या को राजकुमारी वाला ट्रीटमेंट दिया गया और घरवालों ने उनकी सेवा की। सलमान खान ने तान्या के लिए दुबई से बकलावा मंगवाया था, जिसे देखकर तान्या खुश हो गईं। (Tanya Mittal birthday celebration on Bigg Boss news in hindi)
बिग बॉस के वीकेंड का वार में तान्या मित्तल के जन्मदिन का जश्न मनाया जाएगा। सलमान खान तान्या को सरप्राइज देते हुए कहते हैं, "ओह... ओह... ओह... बॉस का बर्थडे है" और फिर अभिषेक बजाज और शहबाज बदशाह उनके लिए दुबई से बकलावा लेकर आते हैं।
नेहल ने किया पर्दाफाश
इसके बाद सलमान नेहल से कहते हैं कि आज आप तीन चेहरों से नाकाब उतारेंगी। जिनका असली चेहरा आपने देखा है. वो कहती हैं कि पहला नाम है तान्या मित्तल। तान्या मित्तल 100 मुखौटे पहनकर घूम रही हैं। अमाल के साथ तो इन्होंने अलग ही स्टोरी बनाकर रखी है। ये बात सुनकर घरवालों के चेहरे की रंगत उड़ जाती है।
बता दें बिग बॉस के आगामी एपिसोड में कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। नेहल के खुलासे के बाद अमाल मलिक का तान्या के प्रति रवैया देखने लायक होगा। इसके अलावा, गौहर खान आवेज दरबार को सपोर्ट करने आ रही हैं, जिन्होंने बसीर द्वारा आवेज के कैरेक्टर पर सवाल उठाने पर उनकी क्लास लगाने वाली हैं।
(For more news apart from Tanya Mittal birthday celebration on Bigg Boss news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)