बिग बॉस के बाद अब Mc Stan अपना जलवा कपिल शर्मा शो में दिखने वाले हैं।
Mumbai: बिग बॉस 16 के विनर और रैपर Mc Stan अब कपिल शर्मा शो में धमाल मचाते हुए नजर आनेवाले है। शो के सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रेड कलर का सूट में पी-टाउन का पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 16 का ताज अपने नाम करनेवाले Mc Stan के लाखों लोग दीवाने हैं। Mc Stan ने बिग बॉस 16 में शिव और प्रियंका को पीछे छोड़ दिया था और ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। हालांकि लोगों को उनकी जीत हजम नहीं हुई जिस वजह से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। दरअसल शो में Mc को औरों के मुकाबले कम एक्टिव देखा गया। ज्यादातर लोग शिव और प्रियंका के विनर होने के कयास लगा रहे थे। ऐसे में उनकी जीत ने सबको हैरान कर दिया।
बिग बॉस के बाद अब Mc Stan अपना जलवा कपिल शर्मा शो में दिखने वाले हैं। दरअसल एमसी स्टेन का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में Mc Stan कपिल शर्मा के साथ दिख रहे है।