खैर अभी तो शो को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है लोगों का कहना है की शो से एंटरटेनमेंट गायब है।
Elvish Yadav News In Hindi: जो मर्जी कहे बिग बॉस ओटीटी 3 के शुरू होने के बाद से लगातार लोग शो को लेकर अपनी अपनी राय दे रही है। वहीं लोगों का कहना है कि इस बार का ओटीटी कुछ खास नहीं है। वहीं इस बार के शो में काफी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें लोग पसंद भी नहीं कर रहे हैं।
बिग बॉस ऐसा शो है जिसे लोग एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट के लिए देखना पसंद करते है। लेकिन इस बार शो में बहस, बेवजह की बातों के अलावा और कुछ नहीं है। इस लिए शो पूरी तरह से फ्लॉप हो गया ये कहना गलत नहीं होगा।
एल्विश यादव ने कही बड़ी बात
बता दें कि अब लोगों की राय जानने के बाद एल्विश यादव ने भी इस शो को लेकर बड़ी बात कही। जिसमें उन्होंने एक आम नागरिक की तरह शो पर राय देते हुए कहा की, इस बार के शो को देखने में कोई मज़ा नहीं आ रहा है। गौर हो कि एल्विश यादव पिछले ओटीटी के विजेता है। लेकिन उनका मानना है कि वे इस बार का शो केवल अपने दोस्त के लिए देख रहे है। वहीं शो में देखने के लिए इस बार कुछ नहीं है।
Elvish Yadav honest opnion on #BiggBossOTT3pic.twitter.com/vEy2cCz14Y
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) June 27, 2024
खैर अभी तो शो को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है लोगों का कहना है की शो से एंटरटेनमेंट गायब है। लेकिन अब देखना होगा की आने वाले दिनों में शो में कुछ खास नजर आता है, या लोगों की ये निराशा जारी रहेगी।
(For more news apart from Elvish Yadav big statement on Bigg Boss OTT 3 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)