फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की इजाजत नहीं दी जा रही है.
Fawad Khan film 'The Legend of Maula Jatt' News: पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फवाद खान के भारतीय फैंस इस खबर के सामने आने के बाद से ही काफी खुश थे और इसके भारत में रिलीज का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जो खबर सामने आ रही है वो उनके फैंस का दिल तोड़ने वाली है.
दरहसल,सूत्रों के मुताबिक फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की इजाजत नहीं दी जा रही है. सूत्र से पता चला है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई है.
Pakistani film 'The Legend of Maula Jatt' is not being permitted in cinema theatres in India. It is learnt that the decision has been taken as Indian films have not been permitted in Pakistan since 2019: Sources
— ANI (@ANI) September 28, 2024
ऐसे में भारतीय फैन जो फवाद खान और माहिरा खान के इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे उन्हें बड़ा झटका लगा है. बता दे कि फवाद खान और माहिरा खान के पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी लाखों चाहने वाले हैं. फवाद खान ने कई भारतीय फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हैं वहीं माहिरा खान में शाह रुख खान के साथ 'रईस' फिल्म से डेब्यू किया था, उन्होंने कम समय में ही इंडियन फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई थी।
(For more news apart from Pakistani actor Fawad Khan film 'The Legend of Maula Jatt' is not being permitted in cinema theatres in India, stay tuned to Rozana Spokesman)