अंकिता जब शो के बाद घर से बाहर निकल तो उनके चेहरे पर हार का सदमा नजर आ रहा था.
Ankita Lokhande Video Viral: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर ली. वहीं अभिषेक कुमार सेकेंड रनरअप रहे. टॉप 3 में मन्नारा चोपड़ा ने अपनी जगह बनाई. वहीं अंकिता लोखंडे टॉप 4 में रही . जब अंकिता एविक्ट होने के बाद बाहर आई तो उनके चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिली. वो इस दौरान मीडिया से दूर भाग रही थी. ऐसा लग रहा था कि उन्हें अपनी हार का बहुत बुरा लगा है. वो सदमें में लग रही थी. बताया जा रहा है कि अंकिता ने मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं दिया.
बता दें कि मुनव्वर के विनर बनने के बाद हर तरफ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. मीडिया लागातार उनका इंटरव्यू ले रही है. वहीं अभिषेक और मन्नारा ने भी मीडिया से अपना एक्सपीरियंस साझा किया. पर अंकिता जब शो के बाद घर से बाहर निकल तो उनके चेहरे पर हार का सदमा नजर आ रहा था. वहीं अंकिता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मीडिया से बचती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे एक वीडियो में अंकिता अपने परिवार वाले के साथ कार में बैंठी नजर आ रही हैं. इस दौरान मीडिया लागातार अंकिता को कैप्चर करने और उनसे बात करने की कोशिश कर रही है. पर अंकिता कुछ भी जबाब नहीं दे रही हैं. वीडियो में अंकिता का उदास चेहरा साउ दिख रहा हैं. उनके चेहरे को देखकर लग रहा है जैसे कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वो शो से बाहर हो चुकी है. उनका चेहरा देख लग रहा है जैसे वो रे पड़ेंगी.
वहीं अंकिता का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भी अंकिता के चंहरे का रंग उड़ा हुआ नजर आ रहा हैं. यहां पर अंकिता मीडिया से बात नहीं करती और निकल जाती है. वीडियो में अंकिता अजीबो-गरीब मुंह बनाती नजर आ रही है. उनके एक्सप्रेशन उनके दिल का हाल बयां कर रही हैं.
वहीं वीडियो को देख यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई अंकिता के लिए बुरा फिल कर रहे हैं तो कई अंकिता के उदास चेरहे को देख खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हारने के बाद डिप्रेशन में चली गई. वहीं दूसरे ने लिखा- मन्नारा को टॉप 3 में देखकर डिप्रेशन में है वो. वहीं एक ने लिखा- जली ना मन्नारा को टॉप 3 में देख के. एक ने लिखा- अंकिता मोय, मोय.