वीडियो में मुनव्वर मन्नारा का हाथ पकड़े हुए उनसे कुछ कह रहे हैं.
Munawar Faruqui and Mannara Chopra were seen holding hands after the finale News In Hindi: बिग बॉस 17 के विनर का ताज मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर लिया है. हर तरफ बस मुनव्वर ही छाये हुए हैं. उनके फैंस उन्हें लागातार बधाई दे रहे हैं. वहीं इस बीच मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियों सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं और आपस में बातें कर रहे हैं. वीडियो को देख दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कि बिग बॉस के घर में दोनों के बीच काफी अच्छी फ्रेंडशीफ और एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी, जो उनके फैंस को भी कापई अच्छा लगता था. लोगों ने सोशल मीडिया पर # munnara ट्रेंड कर रहा था. घर में दोनों के बीच एक खास कनेक्शन देखने को मिला था. वहीं लोगों ने तो यह भी कहना शुरू कर दिया ता कि मन्नारा मुनव्वर को पसंद करती है. यहां तक की शो के होस्ट सलमान खान ने भी मन्नारा को इस बात को लेकर छेरा था.
वहीं अब दोनों जब बाहर आ चुके हैं . इस बीच वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है. वीडियो में मुनव्वर मन्नारा का हाथ पकड़े हुए उनसे कुछ कह रहे हैं. फिर वो मन्रारा को गले भी लगाते हैं. वीडियो में दोनों के बीच काफी प्यारी सी केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.
वहीं वीडियो पर उनके फैंस का रिएक्शन आना तो लाजमी हैं. लोग दोनों को साथ में देख काफी खुश लग रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बोंड हमेशा याद रहेगा bb17 ka ❤️??. एक ने लिखा- इस बोंड को हम मिस करेंगे. वहीं एक अन्यने लिखा- बस यही देखना था.
वहीं एक ने दोनों के बीच की बात को गेस करने कोशिश की है और एक फनी सा कमेंट लिखा है- 50 लाख मेसे आधा तेरा आधा मेरा, अभिषेक को कार दे देंगे.