हमले से इजरायल के खिलाफ वैश्विक आक्रोश भड़क उठा है और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घातक हमले के खिलाफ पोस्ट किया।
All Eyes On Rafah News In Hindi: गाजा शहर पर इजरायल के बढ़ते हमले के बीच सोशल मीडिया पर All Eyes on Rafah तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इस ट्रेंड में कई बड़ी हस्तियों से लेकर पूरी दुनिया के लोग अपना समर्थन कर रहे है।
बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से छाए All Eyes on Rafah ट्रेंड ने दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें कि कई लोग दक्षिणी गाजा शहर में रहने वाले फिलिस्तीनियों के समर्थन में सामने आए, जहां इजरायल बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान चला रहा है।
वहीं इजरायल ने इस जनहानि को "एक दुखद दुर्घटना" बताया है और उसकी सेना ने कहा है कि अकेले उसके हथियारों से यह घातक आग नहीं लग सकती। साथ ही उसने यह भी कहा कि उसने हमले में हमास के दो वरिष्ठ आतंकवादियों को निशाना बनाकर मार गिराया था। इस हमले से इजरायल के खिलाफ वैश्विक आक्रोश भड़क उठा है और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घातक हमले के खिलाफ पोस्ट किया। वहीं इसकी कई तरह की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं भारत में ईरान के दूतावास ने एक्स पर लिखा है कि "सभी की निगाहें राफा पर हैं" एक मुहावरा है जो गाजा के राफा में चल रहे नरसंहार को संदर्भित करता है, जहां 1.4 मिलियन से अधिक फिलिस्तीनी शरण मांग रहे हैं।
Raise your voice.. #AllEyesOnRafah pic.twitter.com/dUg2es29ZH
— Iran in India (@Iran_in_India) May 29, 2024
गौर हो कि अब ये दुनिया भर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, वहीं इस मानवता की लड़ाई में न जाने कई लोगों की गई जान के खिलाफ लोग एक जुट होकर आवाज उठा रहे है।
(For more news apart from Know why All Eyes on Rafah is trending News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)