एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना दिलैक, जानने के बाद पति ने ये दिया रिएक्शन

खबरे |

खबरे |

Rubina expecting Twins:एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना दिलैक, जानने के बाद पति ने ये दिया रिएक्शन
Published : Nov 29, 2023, 6:10 pm IST
Updated : Nov 29, 2023, 7:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Rubina Dilaik Abhinav expecting Twins
Rubina Dilaik Abhinav expecting Twins

. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है.

Rubina & Abhinav They are expecting Twins : टीवी की दमदार एक्ट्रेस रुबिना दिलैक इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। रुबिना लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने बेबी बंप की झलक दिखाती रहती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इन खास दिनों में खूब ट्रैवल भी कर रही हैं, लेकिन अब अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को यादगार बनाने के लिए रुबिना ने कुछ नया करने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने 'द ममाकाडो शो' नाम से एक शो शुरू किया है।

जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना

वहीं इस शो के पहले एपिसोड में ही रुबिना दिलैक ने फैंस के साथ एक बड़ी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस ने शो में इस बात का खुलासा करते हुए बेबी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. रुबिना ने अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने कहा कि मैं एक नहीं बल्कि दो बच्चों की मां बनने वाली हूं. रूबीना ने इस पर अपने पति अभिनव शुक्ला का भी रिएक्शन बताया. दरअसल, रुबिना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो द मामाकाडो शो का पहला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले खुलासा किया है कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. 

पति अनुभव ने दिया ये रिएक्शन

वीडियो में रुबिना ने कहा, 'मैं आपके साथ एक खबर शेयर करना चाहती हूं। हम जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं।' इस पर मुझे अभिनव की रिएक्शन आज भी याद है. उन्होंने कहा था, 'नहीं... ऐसा नहीं हो सकता।' फिर मैंने कहा ये सच है. इसके अलावा रुबिना दिलैक ने यह भी बताया कि उन्होंने फीट-ओर्गेन्स विकसित होते हुए देखे। यह हमारे लिए सबसे खुशी भड़ा पल था.  रूबीना ने बताया कि स्कैनिंग के बाद जब हम घर आ रहे थे तो हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वह रात मेरे सबसे बुरे सपने की तरह है। 

रुबिना दिलैक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रुबिना की इस खुशखबरी से फैंस काफी खुश हैं. रुबिना के इस वीडियो पर रोहित शेट्टी की बहन महक शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जुड़वा'. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा है.

आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 में ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी. अब दोनों शादी के पांच साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं. रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना टीवा की सबसे ज्यादा पे की जाने वाली एक्ट्रेस है. रुबीना ने छोटी बहू,  ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘शक्ति’ जैसे बड़े डेली शो में काम किए हैं.  वह बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी है. 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM