एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना दिलैक, जानने के बाद पति ने ये दिया रिएक्शन

खबरे |

खबरे |

Rubina expecting Twins:एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना दिलैक, जानने के बाद पति ने ये दिया रिएक्शन
Published : Nov 29, 2023, 6:10 pm IST
Updated : Nov 29, 2023, 7:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Rubina Dilaik Abhinav expecting Twins
Rubina Dilaik Abhinav expecting Twins

. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है.

Rubina & Abhinav They are expecting Twins : टीवी की दमदार एक्ट्रेस रुबिना दिलैक इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। रुबिना लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने बेबी बंप की झलक दिखाती रहती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इन खास दिनों में खूब ट्रैवल भी कर रही हैं, लेकिन अब अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को यादगार बनाने के लिए रुबिना ने कुछ नया करने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने 'द ममाकाडो शो' नाम से एक शो शुरू किया है।

जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना

वहीं इस शो के पहले एपिसोड में ही रुबिना दिलैक ने फैंस के साथ एक बड़ी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस ने शो में इस बात का खुलासा करते हुए बेबी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. रुबिना ने अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने कहा कि मैं एक नहीं बल्कि दो बच्चों की मां बनने वाली हूं. रूबीना ने इस पर अपने पति अभिनव शुक्ला का भी रिएक्शन बताया. दरअसल, रुबिना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो द मामाकाडो शो का पहला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले खुलासा किया है कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. 

पति अनुभव ने दिया ये रिएक्शन

वीडियो में रुबिना ने कहा, 'मैं आपके साथ एक खबर शेयर करना चाहती हूं। हम जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं।' इस पर मुझे अभिनव की रिएक्शन आज भी याद है. उन्होंने कहा था, 'नहीं... ऐसा नहीं हो सकता।' फिर मैंने कहा ये सच है. इसके अलावा रुबिना दिलैक ने यह भी बताया कि उन्होंने फीट-ओर्गेन्स विकसित होते हुए देखे। यह हमारे लिए सबसे खुशी भड़ा पल था.  रूबीना ने बताया कि स्कैनिंग के बाद जब हम घर आ रहे थे तो हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वह रात मेरे सबसे बुरे सपने की तरह है। 

रुबिना दिलैक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रुबिना की इस खुशखबरी से फैंस काफी खुश हैं. रुबिना के इस वीडियो पर रोहित शेट्टी की बहन महक शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जुड़वा'. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा है.

आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 में ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी. अब दोनों शादी के पांच साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं. रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना टीवा की सबसे ज्यादा पे की जाने वाली एक्ट्रेस है. रुबीना ने छोटी बहू,  ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘शक्ति’ जैसे बड़े डेली शो में काम किए हैं.  वह बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी है. 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

"ਜੋ ਫ਼ੈਸਲਾ ਜਥੇਦਾਰ ਸਾਹਿਬਾਨਾਂ ਨੇ ਲਿਆ, ਉਸ ਦਾ ਪਤਾ ਸੀ, ਕਿ ਅਕਾਲੀਆਂ ਨੂੰ ਹਜ਼ਮ ਨਹੀਂ ਆਉਣਾ"- ਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਖ਼ਾਲਸਾ

24 Dec 2024 5:22 PM

Khanauri Stage ਤੋ Jagjit Dallewal ਦੇ ਭਾਵੁਕ ਬੋਲ Live,ਕਿਹਾ-ਲੜਾਈ ਨੂੰ ਜਿੱਤਣਾ ਹੈ, ਪਰ.' ਦੇਖੋ ਕੀ ਕਹਿ ਰਹੇ

24 Dec 2024 5:21 PM

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ:ਕਿਸੇ ਨੇ ਵੀ ਡੱਲੇਵਾਲ ਸਾਹਬ ਨੂੰ ਮਰਨ ਵਰਤ ਤੋੜਨ ਲਈ ਨਹੀਂ ਕਿਹਾ | Punjab BJP President Sunil Jakhar

23 Dec 2024 5:50 PM

Ludhiana ਚ ਪਰਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਗੁੰਡਾਗਰਦੀ,ਪਰਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬੀ ਦੇ ਘਰ ਤੇ ਚਲਾਏ ਇੱਟਾਂ ਰੋੜੇ, Video Viral

23 Dec 2024 5:49 PM

ਮਿੰਟੋ ਮਿੰਟੀ ਸਸਪੈਂਡ ਕਰਨ ਦੇ ਦਿੱਤੇ ਹੁਕਮ, Haryana ਦੇ Minister Anil Vij ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਸਾਹਮਣੇ ਝਾੜਿਆ ਪੁਲਿਸ ਵਾਲ਼ਾ

23 Dec 2024 5:48 PM

ਕੀ ਕਹਿ ਕੇ ਘਰੋ ਗਿਆ ਸੀ ਕਲਾਨੌਰ ਦਾ Gurvinder Singh?UP Pilibhit Encounter ਚ Gangster ਦਾ Family Statement

23 Dec 2024 5:46 PM