डिनर पार्टी के बाद, मलाइका की मां जॉयस और सलीम को एक ही कार में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते देखा गया.
VIDEO: यूं तो मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान कई बार एक-दूसरे के साथ नजर आया करते हैं। वो अपने बेटे अरहान को लेकर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. वहीं एक बार फिर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक -दूसरे से मिले हैं पर ये मुलाकात दिलचस्प है क्योंकि अरबाज़ की शूरा खान से शादी के बाद दोनों की ये पहली मुलाकात है. यहां पहली बार मलाइका और शूरा आमने -सामने थी.
बता दें कि शुक्रवार को, मलायका अरोड़ा अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प, बहन अमृता अरोड़ा और भतीजे अज़ान के साथ मुंबई के बास्टियन में अरहान खान के पॉडकास्ट, डंब बिरयानी की लॉन्च पार्टी के लिए पहुंचीं। यहां सारा परिवार इक्ठा हुआ, जहां अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान और पत्नी शूरा खान भी नजर आईं.
वहीं डिनर पार्टी के बाद, मलाइका की मां जॉयस और सलीम को एक ही कार में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते देखा गया, जिससे नेटिज़न्स कंफ्यूज हो गए।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "वह उनके साथ क्यों घूम रही है?" जबकि एक अन्य ने कहा, "ये मलाइका के पूर्व ससुर और माँ साथ में क्यों हैं?" एक अन्य नेटिज़न ने पूछा, "क्या हो रहा है?"
बता दें कि कुछ दिनों पहले देव रैयानी और अरुष वर्मा के सहयोग से अरहान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी का टीज़र रिलीज़ किया गया था। यह छह भाग की सीरिज होगी जो यूट्यूब पर रिलीज होगी।
(For more news apart from Malaika Arora's Mom Joyce Travels In Same Car With Salim Khan VIDEO News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)