हम आपको लिए इस वीकेंड रिलीज हो रही फिल्में और वेबसीरीज का पुरा लिस्ट लेकर आए है.
Theaters and OTT Releases This Week: आने वाला दिन सिने लवर्स के लिए काफी खास होनेवाला है क्योंकि इन दिनों कई बड़ी बॉलीवूड फिल्में सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्में मनोरंजन का डबल धमाका लेकर आने वाली है. इस वीकेंड कई दमदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। इसमें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' से लेकर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' तक लोगों का भरपुर मनोरंजन करने वाला है. तो अगर आप भी इस वीकेंड मूवी देखने का प्लान कर रहे है तो हम आपको लिए इस वीकेंड रिलीज हो रही फिल्में और वेबसीरीज का पुरा लिस्ट लेकर आए है ताकि आप यह तय कर सकें कि आपने कौन-सी मूवी और वेबसीरीज देखनी है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
1 . एनिमल
रणबार कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना थ्रिलर फिल्म एनिमल इस लिस्ट में पहले नंबर है. क्योंकि फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे रहे हैं.
रिलीज : थिएटर
फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. तो अगर आप भी फिल्म का इंतजार कर रहे है तो आप इसे इस हफ्ते देखने का प्लान बना सकते हैं.
2 सैम बहादुर
लिस्ट में दूसरा नाम विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म सैम बहादुर है. फैंस इस फिल्म को लेकर भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
रिलीज : थिएटर
ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ उर्फ सैम बहादुर की भूमिका में नजर आने वाले है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे।
3 फैमिली स्विच
जेनिफर गार्नर, एड हेल्म्स, एम्मा मायर्स सटारर यह फिल्म आज ही (30 नवंबर) को रिलीज हो रही है.
रिलीज : यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है.
4 . वेलकम टू समदलरी
यह एक मोस्ट अवेटेड कोरियन ड्रामा है. जिसमें आपको जी चांग-वूक, शिन हाई-सन, किम मि-क्यूंग अहम रोल में नजर आनेवाले है. यह कॉमेडी फैंटेसी ड्रामा है.
रिलीज : यह दो दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
5 . ज़रा हटके ज़रा बचके
विक्की कौशल, सारा अली खान सटारर इस फिल्म को अगर आपने सिनेमाघरों में नहीं देखा तो आप इसे अब अपने घर पर ही देख सकते है. यह एक कॉमेडी, ड्रामा, रोमांटिक, पारिवारिक फिल्म है.
रिलीज : फिल्म 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.
6 . मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू
अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत भी इस लिस्ट में शामिल है.
रिलीज : यह फिल्म 1 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
7 . कैंडी केन लेन
कैंडी केन लेन एक मोस्ट अवेटेड हॉलीवूड फिल्म है. इसमें आपको एडी मर्फी, कैरल कार्वर अहम रोल में नजर आएंगे।
रिलीज : यह फिल्म 1 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
8 . स्वीट होम सीजन 2
ये साउथ कोरियन सीरीज दूसरे सीजन के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही है.
रिलीज : यह 1 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.