रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर 2 वीडियो का एक कोलाज वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में 2 लोग झगड़ते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी देता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है जहां एक सिख व्यक्ति की पिटाई की गई और उसकी पगड़ी उतारी गई।
फेसबुक पेज "जॉन डीरे लवर्स" ने वायरल वीडियो का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लड़ाई/ जब सरदार व्यक्ति की पगड़ी उतारी तो फिर देखें आगे क्या हुआ।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन दोनों वीडियो को ध्यान से देखा और सुना।
पहला वीडियो- इस वीडियो में पिटाई की जगह पर इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है।
दूसरा वीडियो- इस वीडियो में जो शख्स पिटाई की बात कर रहा है उसने जगह का नाम बैंटर क्लब बताया है।
अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें तलाशनी शुरू कीं।
"दोनों वायरल वीडियो पुराने हैं"
पहले वीडियो के लिए कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 30 मई 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया गया।
चूंकि इस वीडियो में इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है, इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ इसे खोजना शुरू किया। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही जगह हमें कई वीडियो ब्लॉग में दिखा। आपको बता दें कि इंडो-कैनेडियन का यह बस कॉरिडोर बॉक्स आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पिलर नंबर 18 के सामने मौजूद है।
दूसरा वीडियो
हमने इस वीडियो के लिए भी कीवर्ड सर्च से शुरुआत की। आपको बता दें कि यह मामला 13 मार्च 2022 को दिल्ली के बैंटर क्लब में हुआ था। इस मामले को लेकर खबर भी प्रकाशित की गयी थी। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, जगजोत सिंह नाम का शख्स दिल्ली के बैंटर क्लब में अपना जन्मदिन मनाने जाता है, जहां बाउंसरों द्वारा कहासुनी होने पर जगजोत के साथ मारपीट की गई।
इस मामले को लेकर मार्च 2022 में वायरल हुई खबरें और ट्वीट नीचे क्लिक कर देखे जा सकते हैं।
Birthday boy was thrashed badly by bouncers at Banter bar, Rajender nagar, Delhi.....case registered...@LtGovDelhi @cp_delhi @CPDelhi @SagarHoodaIPS @DCPCentralDelhi @DelhiPolice @PunjabKesariCom#DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/PyRFbJlVCU
— Abhishek Tiwari (@ABHISHEKishere) March 18, 2022
We justice for jagjot singh ✊
Esa kon karta hai apne customers ke sath ??
Yeh video BANTER DELHI, Rajinder nagar ka hai
U can watch his full video on her Instagram @riya_8156 there you can see all the proofs@Rbharat_EngNews @ZeeNews @rajeshtv9bv pic.twitter.com/lVIEm75xIn— Rohit Verma (@Sonirohit09) March 16, 2022
आपको बता दें कि हमने इस मामले पर जगजोत सिंह से बात करने की कोशिश की है। उनके साथ सम्पर्क होते ही यह लेख अपडेट कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।