झगड़ों के अलग-अलग मामलों के समान बता पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Fact Check रिपोर्ट

खबरे |

खबरे |

झगड़ों के अलग-अलग मामलों के समान बता पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Fact Check रिपोर्ट
Published : Feb 1, 2024, 4:04 pm IST
Updated : Feb 1, 2024, 4:04 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check 2 separate old video collage viral with misleading claim
Fact Check 2 separate old video collage viral with misleading claim

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर 2 वीडियो का एक कोलाज वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में 2 लोग झगड़ते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी देता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है जहां एक सिख व्यक्ति की पिटाई की गई और उसकी पगड़ी उतारी गई।

फेसबुक पेज "जॉन डीरे लवर्स" ने वायरल वीडियो का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लड़ाई/ जब सरदार व्यक्ति की पगड़ी उतारी तो फिर देखें आगे क्या हुआ।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन दोनों वीडियो को ध्यान से देखा और सुना।

पहला वीडियो- इस वीडियो में पिटाई की जगह पर इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है।

दूसरा वीडियो- इस वीडियो में जो शख्स पिटाई की बात कर रहा है उसने जगह का नाम बैंटर क्लब बताया है।

अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें तलाशनी शुरू कीं।

"दोनों वायरल वीडियो पुराने हैं"

पहले वीडियो के लिए कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 30 मई 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया गया।

YT ShortsYT Shorts

चूंकि इस वीडियो में इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है, इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ इसे खोजना शुरू किया। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही जगह हमें कई वीडियो ब्लॉग में दिखा। आपको बता दें कि इंडो-कैनेडियन का यह बस कॉरिडोर बॉक्स आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पिलर नंबर 18 के सामने मौजूद है।

दूसरा वीडियो

हमने इस वीडियो के लिए भी कीवर्ड सर्च से शुरुआत की। आपको बता दें कि यह मामला 13 मार्च 2022 को दिल्ली के बैंटर क्लब में हुआ था। इस मामले को लेकर खबर भी प्रकाशित की गयी थी। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, जगजोत सिंह नाम का शख्स दिल्ली के बैंटर क्लब में अपना जन्मदिन मनाने जाता है, जहां बाउंसरों द्वारा कहासुनी होने पर जगजोत के साथ मारपीट की गई।

इस मामले को लेकर मार्च 2022 में वायरल हुई खबरें और ट्वीट नीचे क्लिक कर देखे जा सकते हैं।

आपको बता दें कि हमने इस मामले पर जगजोत सिंह से बात करने की कोशिश की है। उनके साथ सम्पर्क होते ही यह लेख अपडेट कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM