रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है ...
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति को पेपर में नकल के साधनों के साथ पकड़ते देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक पेज "Khabar Jalandhar Di " ने 1 नवंबर, 2023 को यह वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "मच्छर से भी छोटा फोन, सरकारी नौकरी के लिए नकल जा जुगाड़ तो देखें"
बता दें कि यह वीडियो अब यहां से हटा दिया गया है.
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है जब एक शख्स सब-इंस्पेक्टर के पेपर में नकल के साधनों के साथ पकड़ा गया था।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
हमें यह वीडियो 21 दिसंबर 2021 को एक्स पर अपलोड हुआ मिला। इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे उत्तर प्रदेश का बताया गया। एक्स अकाउंट "रुपिन शर्मा आईपीएस" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "#उत्तरप्रदेश में सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा में #CHEATING #नकल के जुगाड़ ☺️☺️????????????"
#UttarPradesh mein Sub-Inspector
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 21, 2021
की EXAM mein #CHEATING #nakal के शानदार जुगाड़ ☺️☺️????????????@ipsvijrk @ipskabra @arunbothra@renukamishra67@Uppolice well done pic.twitter.com/t8BbW8gBry
मौजूद जानकारी के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश का है जहां एक शख्स सब-इंस्पेक्टर के पेपर में नकल करता पकड़ा गया था।
अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है जब एक शख्स सब-इंस्पेक्टर के पेपर में नकल के साधनों के साथ पकड़ा गया था।