रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। इस वायरल दावे का सऊदी अरब टीम के कोच Herve Renard और खिलाड़ी Saleh Al-Shehri ने...
RSFC (टीम मोहाली)- FIFA वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कतर कर रहा है और इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के संबंध में एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पहले मैच में अर्जेंटीना को हराने के इनाम के तौर पर सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने स्वदेश लौटने पर सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों को एक RM6 Rolls Royce Phantom देने की घोषणा की है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। इस वायरल दावे का सऊदी अरब टीम के कोच Herve Renard और खिलाड़ी Saleh Al-Shehri ने खंडन किया है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक पेज "अAggBani - ਅੱਗਬਾਣੀ" ने 26 नवंबर 2022 को एक वायरल पोस्ट शेयर किया और लिखा, "प्रिंस खुश हैं! पहले मैच में अर्जेंटीना को हराने के इनाम के तौर पर सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने स्वदेश लौटने पर सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों को एक RM6 Rolls Royce Phantom देने की घोषणा की है"
इस पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि इस दावे को लेकर कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस दावे को लेकर कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें ढूंढनी शुरू की।
"वायरल दावा फर्जी है"
वायरल दावे से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट में हमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का ट्वीट लिंक मिला जिसमें सऊदी अरब टीम के खिलाड़ी सालेह अल-शहरी ने मीडिया के सामने इस वायरल दावे का खंडन किया है।
لاعب #المنتخب_السعودي صالح الشهري يلجم صحفي انجليزي حاول الايحاء ان لاعبي السعودية يلعبون من اجل المال بعد نفيه اشاعة مكافأة الروز رايس لكل لاعب.
الصحفي: انه امر مؤسف اليس كذلك؟
الشهري: نحن هنا لخدمة وطننا وذلك هو الانجاز الاكبر????????????????????????????
#السعوديه_بولندا
- pic.twitter.com/6uIT9fRggi— خلف الدوسري (@kalafaldossry) November 26, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक इस दावे के बारे में पूछे जाने पर सालेह ने कहा, 'यह दावा फर्जी है और हम यहां अपने देश के लिए खेलने आए हैं।'
इस सर्च में हमें इस दावे को लेकर dailymail.co.uk की खबर में सऊदी अरब टीम के कोच हर्वे रेनार्ड का बयान प्रकाशित मिला। सऊदी टीम के कोच ने भी वायरल दावे का खंडन किया है।
इस खबर को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। इस वायरल दावे का सऊदी अरब टीम के कोच Herve Renard और खिलाड़ी Saleh Al-Shehri ने खंडन किया है।