
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ बाबर आज़म का प्रशंसक मज़ाक उड़ाते हुए सुने जा सकते हैं। अब दावा किया जा रहा है की यह वीडियो हालिया है और पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी से सामने आया है।
फेसबुक यूज़र "संजय कठैत केपीजी" ने 24 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "बाबर आज़म की बेइज्जती पाकिस्तान के फैन्स ही बहुत कर रहे थे.. #IndvsPak"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है और इसका हालिया चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी से कोई संबंध नहीं है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च किए।
वायरल वीडियो पुराना है
बता दें कि वायरल वीडियो पुराना है और इसका चैंपियंस ट्रॉफी से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो नवंबर 2024 का है और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच का है।
dialoguepakistan.com ने 18 नवंबर 2024 को इस वीडियो पर खबर साझा की और टाइटल दिया, "“Shameful:” Cricket enthusiasts outraged over fans bullying Babar Azam in stadium"
इस खबर में पाकिस्तान खेल पत्रकार Qadir Khawaja का ट्वीट इस्तेमाल किया गया था जिसमें इस वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था। इस ट्वीट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।
This is disgusting behaviour by Cricket Enemy...
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) November 17, 2024
Babar is our Top rated player and Ex Captain... Do not do this... Kudos to Babar... For his great Patience 👌👍@babarazam258#BabarAzam pic.twitter.com/szYSOkYq53
मतलब साफ़ थे कि यह वीडियो हालिया चैंपियंस ट्रॉफी से सामने नहीं आया है और पुराना है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है और इसका हालिया चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी से कोई संबंध नहीं है।