रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल क्लिप अधूरी है।
RSFC (Team Mohali)- केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान परेशान हैं क्योंकि गांवों में अच्छी सड़कें नहीं हैं न साफ़ पीने का पानी, न अच्छे अस्पताल और न अच्छे स्कूल हैं।”
इस क्लिप को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा।
इस दावे को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के आधिकारिक अकाउंट से भी शेयर किया गया है।
आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं.
— Congress (@INCIndia) March 1, 2024
गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं.
- मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी pic.twitter.com/jt8AMfWOxU
इस क्लिप को आप पंजाब ने शेयर किया और लिखा, ''बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोला।'
इस पोस्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल क्लिप अधूरी है। मूल पूर्ण क्लिप में, नितिन गडकरी भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, हालांकि वहां अभी तक बहुत विकास नहीं हुआ है। इस वीडियो की अधूरी क्लिप वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
रोज़ाना स्पोक्समैन की जांच
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वीडियो में मीडिया संस्थान द लल्लनटॉप का लोगो है।
इसी जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने लल्लनटॉप के यूट्यूब पेज पर विजिट किया। बता दें कि लल्लनटॉप ने 29 फरवरी 2024 को नितिन गडकरी का इंटरव्यू शेयर किया था। हमने पूरा वीडियो सुना और पाया कि नितिन गडकरी का वायरल वीडियो सेगमेंट 18 मिनट और 20 सेकंड के बाद सुना जा सकता है।
"वायरल क्लिप अधूरी है"
असली वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के काम की सराहना की थी। वायरल बयान के बाद नितिन गडकरी ने अगली बात साफ तौर पर कही कि इन इलाकों में सस्टेनेबल विकास हुआ है, लेकिन उतना नहीं हुआ जितना बाकी जगहों पर हुआ है। गडकरी का यह भी कहना है कि बीजेपी सरकार आने के बाद इन क्षेत्रों में काफी काम देखने को मिल रहा है। इस इंटरव्यू में गडकरी आगे बीजेपी सरकार की सफलताओं को भी साझा करते हैं।
आपको बता दें कि नितिन गडकरी के कार्यालय और पीआईबी ट्वीट ने भी वायरल दावे का खंडन किया है। नीचे नितिन गडकरी के कार्यालय द्वारा और पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट देखा जा सकता है।
.@INCIndia ने केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari के क्लिप्ड वीडियो में ग्रामीण-कृषि अर्थव्यवस्था की कमजोर परिस्थितियों को वर्तमान संदर्भ से जोड़कर गलत तरीके से साझा किया है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 1, 2024
✅केंद्रीय मंत्री ने यह वर्तमान सरकार से पहले के संदर्भ में कहा है pic.twitter.com/bUxgjPrIYi
श्री @nitin_gadkari जी के नाम पर @INCIndia का झूठ। pic.twitter.com/V0q5jqnTLA
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 1, 2024
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल क्लिप अधूरी है। मूल पूर्ण क्लिप में, नितिन गडकरी भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, हालांकि वहां अभी तक बहुत विकास नहीं हुआ है। इस वीडियो की अधूरी क्लिप वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
Our Sources:
Original Interview Video Of The Lallantop, Dated- 29 Feb 2024
X tweet of PIB Fact Check, Dated 1-March- 2024
X tweet of Office Of Nitin Gadkari, Dated 1-March- 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।