Fact Check: बीमार तेंदुए का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

खबरे |

खबरे |

Fact Check: बीमार तेंदुए का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Published : Sep 5, 2023, 2:07 pm IST
Updated : Sep 5, 2023, 2:07 pm IST
SHARE ARTICLE
Fact Check: Video of sick leopard viral with misleading claim
Fact Check: Video of sick leopard viral with misleading claim

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है।

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के समूह को एक तेंदुए को परेशान करते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तारागढ़ गांव का है जहां तेंदुए ने कच्ची शराब की भट्टी से शराब पी ली जिसके कारण उसकी यह हालत हो गई थी। 

फेसबुक पेज 'अपना चम्बा'  ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "गांव तारागढ़ मे तेंदुआ कच्ची शराब की भट्टी से दारू पी गया ओर हो गया कमाल ,,,, भूल गया की वो तेंदुआ है"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है। वीडियो में दिख रहा तेंदुआ बीमार था जिस कारण वह ऐसी हरकतें कर रहा था।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें ढूंढनी शुरू की। 

यह तेंदुआ दिमागी रोग से पीड़ित है

हमें इस वीडियो से जुडी कई खबरें मिली। रिपब्लिक भारत ने वीडियो रिपोर्ट 30 अगस्त 2023 को मामले को लेकर वीडियो रिपोर्ट शेयर कर शीर्षक लिखा, "MP: जब बीमार तेंदुए को छेड़ने लगे गांववाले, पीठ पर बैठकर की सवारी, ली सेल्फी"

यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, "मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां गांववालों ने एक तेंदुआं को घेर लिया और उसके साथ खेलने लगे। आपने शायद ही कभी इतना शांत तेंदुआ देखा होगा। ये मामला देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के थाना पीपलरावां क्षेत्र का है जहां एक बीमार तेंदुए के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। "

अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए मामले से जुडी खबरें तलाशनी शुरू की। नई दुनिया ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा, "देवास के इकलेरा गांव में मिले बीमार तेंदुए में कैनाइन डिस्टेंपर संक्रमण की पृष्टि होने के बाद इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की चिंता बढ़ गई। बाकी जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए तेंदुए को चिड़ियाघर से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया। रविवार को देवास वन विभाग का दल तेंदुए को वापस लेकर चला गया। अब तेंदुए को ऐसे स्थान पर रखा जाएगा, जहां बाकी वन्य प्राणी उसके संपर्क में न आए। वन अफसरों ने सोनकच्छ वनक्षेत्र को आइसोलेशन के लिए बेहतर बताया है, जहां पशु चिकित्सक व वनकर्मी उसकी निगरानी कर सकें।"

यह खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।

इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिली। NDTV का मामले को लेकर ट्वीट नीचे देखा जा सकता है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है। वीडियो में दिख रहा तेंदुआ बीमार था जिस कारण वह ऐसी हरकतें कर रहा था।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM