रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2023 का है
Claim
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन परिसर के अंदर दूसरे व्यक्ति की पिटाई करता नजर आ रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि मामला उत्तर प्रदेश का है जहां अमेठी के बीजेपी नेता की पिटाई की गई है। इस वीडियो को वायरल कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
एक्स अकाउंट राधिका यादव ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब पूरे भारत में यही दृश्य देखेंगे आप लोग अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला #AbkiBar400Par की हालत देखिए। #कुटापा"
अब पूरे भारत में यही दृश्य देखेंगे आप लोग
— Radhika Yadav (@radhika_yadav07) April 6, 2024
अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला#AbkiBar400Par की हालत देखिए।#कुटापा pic.twitter.com/vXxu1lgLBo
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2023 का है जब समाजवादी पार्टी के नेता राकेश प्रताप सिंह ने थाना परिसर में बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी थी।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
हमें इस मामले से जुड़ी कई पुरानी रिपोर्ट्स मिलीं। आपको बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी अंतर्गत कोतवाली गौरीगंज से उस वक्त सामने आया जब मई 2023 में नगर निकाय चुनाव के दौरान सपा नेता राकेश प्रताप सिंह की बीजेपी प्रत्याशी से बहस हो गई और जब प्रत्याशी के पति थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तब प्रत्याशी के पति दीपक सिंह (भाजपा नेता ) को सपा नेता ने पीट दिया।
इस मामले पर जनसत्ता की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
इस मामले में हमें एबीपी की खबर से अपडेट मिला, जिसमें बताया गया कि एसपी नेता समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें पता चला कि हाल ही में यूपी में हुए 10 सीटों के राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राकेश प्रताप सिंह ने एसपी से बगावत कर क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था।
इस मामले पर आजतक की खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2023 का है जब समाजवादी पार्टी के नेता राकेश प्रताप सिंह ने थाना परिसर में बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी थी।
Result: Misleading
Our Sources
Jansatta Report Published On 10 May 2023
ABP Youtube Report Published On 10 May 2023
AAJTak Report Published On 27 Feb 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।