रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।
RSFC (Team Mohali)- पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और गदर फेम एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल को लड़खड़ा कर चलते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि सनी देओल को मुंबई के जुहू में नशे में धुत्त देखा गया है।
ट्विटर अकाउंट " Jaspinder Kaur Udhoke" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि सनी देओल को नशे में धुत्त देखा गया है।
ਸਨੀ ਦਿਓਲ ਸ਼ਰਾਬ ਪੀਕੇ ਸੜਕਾਂ ਉੱਤੇ ਡਿਗਦਾ ਫਿਰਦਾ, ਸਿਰਫ ਆਪਨੇ ਹਲਕੇ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਵੜ ਸਕਦਾ...
— Jaspinder Kaur Udhoke (@Kaur_Udhoke) December 6, 2023
pic.twitter.com/pwE7OZL8AB
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि वीडियो के बारे में हमें कई खबरें मिलीं, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा इस वीडियो को फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताया गया, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
सनी देओल ने ओरिजिनल वीडियो शेयर कर इसकी पुष्टि की है
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सनी देओल ने इस सीन का असली वीडियो शेयर किया है जिसमें कैमरामैन को सनी के इस हिस्से को शूट करते हुए साफ देखा जा सकता है।
सनी देओल ने ओरिजनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अफवाहों का 'सफर' बस यहीं तक ????????", ओरिजनल वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
Afwaahon ka ‘Safar’ bas yahin tak ????????#Shooting #BTS pic.twitter.com/MS6kSUAKzL
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2023
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।