Fact Check: सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की यह वायरल तस्वीर एडिटेड है

खबरे |

खबरे |

Fact Check: सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की यह वायरल तस्वीर एडिटेड है
Published : Nov 8, 2023, 6:32 pm IST
Updated : Nov 8, 2023, 6:32 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check Edited video of Shubhman Gill and Sara Tendulkar Viral on Social Media
Fact Check Edited video of Shubhman Gill and Sara Tendulkar Viral on Social Media

असली तस्वीर सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर की है, जिसे एडिट कर शुभमान गिल का चेहरा चिपका दिया गया है।

आरएसएफसी (टीम मोहाली) - भारतीय ओपनर शुभमन गिल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों को एक साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर को वायरल कर यूजर्स उनके रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं।

फेसबुक पेज  Cric Bric  ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर, शुभम गिल के साथ।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर की है, जिसे एडिट कर शुभमन गिल का चेहरा चिपका दिया गया है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल तस्वीर एडिटेड है

हमें सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई असल तस्वीर मिली। असल तस्वीर में शुभमन गिल नहीं बल्कि सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं। सारा ने असल तस्वीर शेयर कर अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं थी। असल पोस्ट नीचे देखा जा सकता है।

वायरल तस्वीर और असल तस्वीर का कोलाज नीचे देखा जा सकता है।

photoCollage

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर की है, जिसे एडिट कर शुभमान गिल का चेहरा चिपका दिया गया है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM