Fact Check: राहुल गांधी के रामायण वाले बयान का अधूरा क्लिप हो रहा वायरल

खबरे |

खबरे |

Fact Check: राहुल गांधी के रामायण वाले बयान का अधूरा क्लिप हो रहा वायरल
Published : Aug 12, 2023, 3:49 pm IST
Updated : Aug 12, 2023, 5:00 pm IST
SHARE ARTICLE
Fact Check: Incomplete clip of Rahul Gandhi's statement on Ramayana is going viral
Fact Check: Incomplete clip of Rahul Gandhi's statement on Ramayana is going viral

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है।

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के एक बयान का 9 सेकंड का क्लिप वायरल कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी को रामायण का ज्ञान नहीं है।

इस क्लिप में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है कि रावण की लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था।

फेसबुक यूजर Divakar Sharma ने 9 अगस्‍त को यह क्लिप साझा करते हुए केप्शन लिखा, "ये कौन सी रामायण पढ़ कर आया है ?"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है। राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान का अधूरा क्लिप वायरल कर उनपर तंज कसे जा रहे हैं।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर सबसे पहले राहुल गांधी के आधिकारिक Youtube अकाउंट पर विज़िट किया। हमें अकाउंट पर 9 अगस्‍त 2023 को शेयर राहुल गांधी के भाषण का पूरा वर्जन मिला। हमने इस वीडियो को सुना और पाया कि 30 मिनट 17 सेकंड पर राहुल गांधी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि “लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था। लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था। रावण के अहंकार ने रावण को मारा था।”

यहां से यह बात तो साफ़ साबित हो रही थी कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 9 सेकंड का वायरल क्लिप पूरा भाग नहीं है और यह भ्रामक दावों के साथ साझा किया जा रहा था। 

इसी तरह राहुल गांधी की स्‍पीच के वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्‍त 2023 को शेयर किया था। 

बता दें हमें राहुल गांधी की स्पीच को लेकर कई खबरें मिली। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार राहुल गांधी ने 9 अगस्त 2023 को लोकसभा में केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में देश की हत्‍या की है। राहुल ने कहा, 'आप देशद्रोही हो! आपने मणिपुर में भारत की हत्‍या की है!' राहुल ने भाषण की शुरुआत ही अडानी के मुद्दे से की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल दो लोगों की ही बात सुनते हैं। उन्‍होंने रावण के अहंकार का उदाहरण देते हुए कहा, 'आप पूरे देश में केरोसीन भेज रहे हो... मणिपुर में केरोसीन भेजी, चिंगारी से आग लगा दी, अब हरियाणा में कर रहे हो... पूरे देश में आग लगाना चाहते हो...।' राहुल के भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को भी कहा था।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है। राहुल गाँधी के संसद में दिए गए बयान का अधूरा क्लिप वायरल कर उनपर तंज कसे जा रहे हैं।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

दुनिया पर राज करने के लिए कौन सा धर्म सही? Elon Musk के Grok AI का जवाब - सिख धर्म! Sikhism in World

27 Feb 2025 5:33 PM

'हमारा गांव नशे की मंडी बन गया है; चिट्टा, खसखस, अफ़ीम से लेकर मेडीकल नशा तक, जो चाहो ले आओ'

27 Feb 2025 5:31 PM

इन लोगों की जिद ने रोक रखा है नेशनल हाईवे का काम, जब तक मुआवजा नहीं मिलता...

26 Feb 2025 5:56 PM

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने घोषित किया उम्मीदवार, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को दिया टिकट

26 Feb 2025 5:54 PM

ਪੰਥਕ ਇਕੱਠ ਦੌਰਾਨ Sukhbir Singh Badal ‘ਤੇ ਵਰ੍ਹੇ Prem Singh Chandumajra Interview

20 Feb 2025 5:44 PM

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM