रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के एक बयान का 9 सेकंड का क्लिप वायरल कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी को रामायण का ज्ञान नहीं है।
इस क्लिप में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है कि रावण की लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था।
फेसबुक यूजर Divakar Sharma ने 9 अगस्त को यह क्लिप साझा करते हुए केप्शन लिखा, "ये कौन सी रामायण पढ़ कर आया है ?"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है। राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान का अधूरा क्लिप वायरल कर उनपर तंज कसे जा रहे हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर सबसे पहले राहुल गांधी के आधिकारिक Youtube अकाउंट पर विज़िट किया। हमें अकाउंट पर 9 अगस्त 2023 को शेयर राहुल गांधी के भाषण का पूरा वर्जन मिला। हमने इस वीडियो को सुना और पाया कि 30 मिनट 17 सेकंड पर राहुल गांधी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि “लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था। लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था। रावण के अहंकार ने रावण को मारा था।”
यहां से यह बात तो साफ़ साबित हो रही थी कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 9 सेकंड का वायरल क्लिप पूरा भाग नहीं है और यह भ्रामक दावों के साथ साझा किया जा रहा था।
इसी तरह राहुल गांधी की स्पीच के वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त 2023 को शेयर किया था।
बता दें हमें राहुल गांधी की स्पीच को लेकर कई खबरें मिली। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार राहुल गांधी ने 9 अगस्त 2023 को लोकसभा में केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में देश की हत्या की है। राहुल ने कहा, 'आप देशद्रोही हो! आपने मणिपुर में भारत की हत्या की है!' राहुल ने भाषण की शुरुआत ही अडानी के मुद्दे से की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल दो लोगों की ही बात सुनते हैं। उन्होंने रावण के अहंकार का उदाहरण देते हुए कहा, 'आप पूरे देश में केरोसीन भेज रहे हो... मणिपुर में केरोसीन भेजी, चिंगारी से आग लगा दी, अब हरियाणा में कर रहे हो... पूरे देश में आग लगाना चाहते हो...।' राहुल के भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को भी कहा था।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया है। राहुल गाँधी के संसद में दिए गए बयान का अधूरा क्लिप वायरल कर उनपर तंज कसे जा रहे हैं।