स्पोक्समैन ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अमेरिका का है जब एक कोस्ट गार्ड ने एक शख्स की जान बचाई थी।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाव तेज लहरों का सामना करते हुए डूबती दिखाई दे रही है। अब दावा किया जा रहा है कि मामला लीबिया से डोंकी लगाकर इटली जा रहे लोगों के साथ हुआ है।
फ़ेसबुक पेज Agg Bani ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "डोंकी लीबिया टू इटली"
"जब स्पोक्समैन ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अमेरिका का है जब एक कोस्ट गार्ड ने एक शख्स की जान बचाई थी। वायरल वीडियो का लीबिया से इटली जा रहे लोगों के साथ हुई किसी दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है।"
स्पोक्समैन की पड़ताल ;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम निकाल कर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो अमेरिका का है
हमें USCGPacificNorthwest के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 4 फरवरी 2023 को शेयर किया गया वायरल वीडियो मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मामला अमेरिका की "माउथ ऑफ कोलंबिया" नदी का है जब अमेरिका के समुद्री सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स की जान बचाई। इधर मौजूद ट्वीट्स का सिलसिला देखा जाए तो मामले की अन्य तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए मिलते हैं।
(2/4)…who launched motor life boats from STA Cape Disappointment, the air crews arrived on scene to find the vessel floundering in the surf! The surf made rescue by boat dangerous, so the aircrew decided to lower the rescue swimmer and have the owner enter the water for rescue… pic.twitter.com/z92WvzpTG9
— USCGPacificNorthwest (@USCGPacificNW) February 3, 2023
इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
नतीजा- स्पोक्समैन ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अमेरिका का है जब एक कोस्ट गार्ड ने एक शख्स की जान बचाई थी। वायरल वीडियो का लीबिया से इटली जा रहे लोगों के साथ हुई किसी दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है।