शिरोमणि अकाली दल ने स्पष्टीकरण जारी कर वायरल पत्र को फर्जी बता दिया था।
Claim
बठिंडा से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल के नाम से एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि नेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनका नाम (हरसिमरत कौर बादल) केंद्रीय मंत्री पद की पेशकश लिस्ट से हटा दिया जाए।
फेसबुक पेज "साइकल वाला काली" ने 11 जून 2024 को वायरल पत्र साझा करते हुए लिखा, "देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोरदस मोदी जी को बीबी हरसिमरत कौर बादल की तरफ से लिखा गया एक पत्र"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। शिरोमणि अकाली दल ने स्पष्टीकरण जारी कर वायरल पत्र को फर्जी बता दिया था।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस पत्र को लेकर हरसिमरत कौर बादल के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। आपको बता दें कि अगर नेता ने पीएम मोदी को ऐसा कोई पत्र लिखा होता तो वह इसकी जानकारी अपने हैंडल पर साझा करते, लेकिन हमें उनके अकाउंट पर ऐसा कोई पत्र नहीं मिला।
"शिरोमणि अकाली दल ने पत्र को फर्जी बताया"
आगे बढ़ते हुए हमने इस मामले पर कीवर्ड सर्च किया और हमें शिरोमणि अकाली दल की ओर से इस पत्र को फर्जी बताते हुए स्पष्टीकरण मिला। 12 जून 2024 को पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर स्पष्टीकरण साझा किया और लिखा, “कुछ शरारती लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बीबी हरसिमरत कौर बादल के नाम से एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है, यह पूरी तरह से झूठ है, अफवाहों की तरफ ध्यान न दिया जाए"
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ प्रवक्ता अर्शदीप कलेर से भी बात की। अर्शदीप ने भी हमारे साथ बात करते हुए इस पत्र को फर्जी बताया।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। शिरोमणि अकाली दल ने स्पष्टीकरण जारी कर वायरल पत्र को फर्जी बता दिया था।
Result-Fake
Our Sources
Meta Post Of Shiromani Akali Dal Shared On 12 June 2024
Physical Verification Quote Over Whatsapp With Shiromani Akali Dal Spokesperson Advocate Arshdeep Singh Kler
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।