रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पानी का टैंकर कुछ महिलाओं को कुचलता नजर आ रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस भयानक हादसे का वीडियो हालिया बताकर वायरल कर रहे हैं।
ट्विटर अकाउंट मोहम्मद इमरान पत्रकार ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अब तो जुल्म की हद हो गई है...जिस ट्रैक्टर के ड्राइवर ने इतनी क्रूरता के साथ लोगों को कुचल रहा है, ये सब देखकर लगता है की अब इंसानियत बिल्कुल ही खत्म हो चुकी है! इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को किस तरह से सजा दिलाया जाए!"
अब तो जुल्म की हद हो गई है...
— मो० इमरान पत्रकार???? (@mdIMRANpress) May 29, 2023
जिस ट्रैक्टर के ड्राइवर ने इतनी क्रूरता के साथ लोगों को कुचल रहा है, ये सब देखकर लगता है की अब इंसानियत बिल्कुल ही खत्म हो चुकी है!
इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को किस तरह से सजा दिलाया जाए! pic.twitter.com/EApqUmReBd
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि जनवरी 2021 का है, जब किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं को अमृतसर शहर के पास पानी के टैंकर ने कुचल दिया था।
स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जानकारी तलाशनी शुरू की।
यह मामला जनवरी 2021 का है..
हमें इस मामले को लेकर 26 जनवरी 2021 को प्रकाशित डेली पोस्ट पंजाबी की एक रिपोर्ट मिली। इस खबर का शीर्षक लिखा था, "अमृतसर से दुर्भाग्यपूर्ण खबर, पानी के टैंकर ने आंदोलन में भाग लेने जा रही महिलाओं को टक्कर मारी, 1 की मौत, 5 घायल".
खबर के मुताबिक, ''किसानों द्वारा आज पंजाब में अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। इसी बीच अमृतसर जिले से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई है जहां किसानों की रैली में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं को पानी के टैंकर ने कुचल दिया। इस हादसे में एक 65 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही पांच महिलाएं भी घायल हो गईं। यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई।"
इस मामले पर NDTV की रिपोर्ट क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
नतीजा: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि जनवरी 2021 का है, जब किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं को अमृतसर शहर के पास पानी के टैंकर ने कुचल दिया था।