रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हाल का नहीं बल्कि पुराना है और ओडिशा का है
Claim
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की भीड़ एक नेता की गाड़ी पर हमला करती दिख रही है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि नेता विरोध से बचते हुए भीड़ के ऊपर कार चढ़ाकर भाग जाता है। अब दावा किया जा रहा है कि मामला हालिया है जब धर्म के नाम पर वोट मांगने गए बीजेपी नेता की पिटाई कर दी गई।
X अकाउंट "BeatalPret" ने 11 अप्रैल 2024 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "बहुत मेहनत लगती है भरोसे वालों को जूते फेंक-फेंककर मारने में..."
बहुत मेहनत लगती है भरोसे वालों को जूते फेंक-फेंककर मारने में... pic.twitter.com/rFBosDcuoL
— BeatalPret (@beatalPret) April 11, 2024
इस वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है कि जब धर्म के नाम पर वोट मांगने गए बीजेपी नेता की पिटाई कर दी गई।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हाल का नहीं बल्कि पुराना है और ओडिशा का है जहां बीजू जनता दल के विधायक प्रशांत जगदेव का विरोध हो रहा था और इस विरोध से बचते हुए नेता ने अपनी गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी थी।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
"वायरल हो रहा वीडियो पुराना है"
हमें Kalinga TV की Youtube रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया और मामले की पूरी जानकारी दी गई। 12 मार्च 2022 की इस रिपोर्ट का शीर्षक था, "'Lakhimpur Kheri' In Odisha: Over 20 Injured As Chilika MLA Prashant Jagdev's Runs Car Over Crowd"
यह खबर उड़िया भाषा में थी इसलिए शीर्षक के आधार पर हमने कीवर्ड सर्च किया और मामले से जुड़ी खबर पढ़ी। इस मामले पर एनडीटीवी ने 12 मार्च 2022 को एक रिपोर्ट शेयर की और हेडलाइन लिखी, "Odisha MLA Drives Car Into Crowd, 22 Injured"
खबर के मुताबिक, ओडिशा के खुर्दा जिला अंतर्गत बानापुर में जब बीजू जनता दल नेता प्रशांत जगदेव को विरोध का सामना करना पड़ा तो नेता मौके से भागे और भीड़ पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 22 लोग घायल हो गए। इन 22 लोगों में 10 पुलिसकर्मी और 2 पत्रकार शामिल हैं।
NDTV की इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
मतलब साफ़ था कि वायरल वीडियो में भाजपा का नेता नहीं बल्कि बीजू जनता दल का नेता था।।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हाल का नहीं बल्कि पुराना है और ओडिशा का है जहां बीजू जनता दल के विधायक प्रशांत जगदेव का विरोध हो रहा था और इस विरोध से बचते हुए नेता ने अपनी गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी थी।
Result- Fake
Our Sources
Youtube Report Of Kalinga TV Shared On 12 March 2022
NDTV Article Published On 12 March 2022
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।