रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया।
Claim
10 मई 2024 को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में 1 जून 2024 तक अंतरिम जमानत दे दी गई। अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि कनाडा में अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद एक रैली आयोजित की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल में दिखाया गया था और उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए थे।
फेसबुक यूज़र "Jitendra Singh" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "कनाडा में खालिस्तानीयों ने अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने की खुशी में एक रैली निकाली, जिसमें मोदीजी को जेल की सलाखों के अंदर दिखाया गया और बन कर रहेगा खालिस्तान के नारे लगाये, केजरीवाल के जमानत पर कनाडा में खालिस्तानी खुश क्यों ? जरा विचार किजिए क्या चल रहा है ?"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। यह वीडियो कनाडा में आयोजित नगर कीर्तन का है और अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसले से पहले का है। इस वीडियो का अरविंद केजरीवाल की जमानत से कोई लेना-देना नहीं है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
आपको बता दें कि यह वीडियो हमें कई सोशल मीडिया पोस्ट पर 6-7 मई 2024 को अपलोड हुआ मिला। मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कनाडा के माल्टन में निकाले गए नगर कीर्तन का है, जिसमें पीएम मोदी और भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए थे।
इससे साफ है कि वीडियो अरविंद केजरीवाल की जमानत से पहले का है।
"भारत की तरफ से मामले पर कड़ा नोटिस"
बता दें कि इस मामले पर Ministry of External Affairs, Government of India ने 7 मई 2024 को कड़ा नोटिस लेते हुए प्रेस रिलीज़ जारी की थी और कनाडा सरकार को घेरे में लिया था।
इस नोटिस के संबंध में The Independent की 7 मई 2024 को प्रकाशित खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। यह वीडियो कनाडा में आयोजित नगर कीर्तन का है और अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसले से पहले का है। इस वीडियो का अरविंद केजरीवाल की जमानत से कोई लेना-देना नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
Tweet Of Punfact shared on 6 May 2024
Press Release Post Of Ministry of External Affairs, Government of India Shared On 7 May 2024
News Report Of The Independent Published On 7 May 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।
(For more news apart from Fact Check Anti Modi Sikh Rally Video Viral Linked With Arvind Kejriwal Interim Bail Judgement, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)