अमित शाह ने बीजेपी नेता को वोट न देने की बात नहीं कही है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- मध्य प्रदेश 2023 की चुनावी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आप 17 तारीख को जब वोट देने जाएं, तब एक बात याद रखना कि मनोज निर्भय सिंह को विधायक बनाने के लिए वोट नहीं देना है।”
अब इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता को वोट न देने की बात कही है।
फेसबुक पेज रवि पटेल ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब देश के गृह मंत्री कह रहे हैं कि देपालपुर के बीजेपी प्रत्याशी को वोट मत देना ???????????? फिर विशाल पटेल ✌️✌️"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने बीजेपी नेता को वोट न देने की बात नहीं कही है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें ढूंढनी शुरू कीं।
वायरल वीडियो एडिटेड है
हमें 11 नवंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फेसबुक पेज पर इस रैली का लाइव रिकॉर्डिंग मिला। आपको बता दें कि अमित शाह ने 11 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश के देपालपुर में रैली की थी।
हमने इस वीडियो को पूरा सुना और पाया कि वीडियो में 7 मिनट पर अमित शाह कहते हैं, ”आप 17 तारीख को जब वोट देने जाएं, तब एक बात याद रखना कि मनोज निर्भय सिंह को विधायक बनाने के लिए वोट नहीं देना है। आपके वोट से वो विधायक तो बन ही जाएंगे परन्तु आपका वोट मध्य प्रदेश के विकास और सुरक्षा को मिलेगा । आपका एक वोट मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगा । मोदी जी की डबल इंजन सरकार बनेगी।”
मतलब साफ था कि वायरल वीडियो पूरा नहीं है और अधूरे वीडियो को भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने बीजेपी नेता को वोट न देने की बात नहीं कही है।