रोज़ाना स्पोक्समैन ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था जिसे मीडिया आउटलेट्स ने बिना जांचे प्रकाशित किया।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक को अपने से बड़ी उम्र की महिला से शादी करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को असली मानकर हिंदी और पंजाबी मीडिया ने भी खबर छापने से परहेज नहीं किया।
जब रोज़ाना स्पोक्समैन ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था जिसे मीडिया आउटलेट्स ने बिना जांचे प्रकाशित किया।
"नेशनल मीडिया ABP, ZEE, DNA हिंदी सहित पंजाबी मीडिया हॉउस ने भी प्रकाशित प्रकाशित की खबरें"
ABP Live ने इस वीडियो पर खबर प्रकाशित किया और इसे कैप्शन दिया, "प्यार अंधा होता है..! 21 साल के लड़के ने रचाया 52 साल की महिला से ब्याह, Video वायरल"
DNA हिंदी ने इस मामले के बारे में एक खबर प्रकाशित की और इसे कैप्शन दिया, "अनूठी शादी: 21 साल का दूल्हा, 52 साल की दुल्हन, जोड़ी सच में खुदा ही बनाता है, देखें VIDEO"
Zee Punjab Haryana Himachal ने वीडियो को लेकर खबर प्रकाशित करते इसे टाईटल दिया, "21 ਸਾਲ ਦੇ ਮੁੰਡੇ ਦਾ 52 ਸਾਲ ਦੀ ਔਰਤ ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਵਿਆਹ, ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਕਿਹਾ "ਪਿਆਰ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਈ ਉਮਰ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ, ਦੇਖੋ ਵੀਡੀਓ"
इसी तरह, कई मीडिया संस्थानों ने इस वीडियो को लेकर खबरें प्रकाशित कीं।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जानकारी तलाशनी शुरू की।
सर्च के दौरान हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक यूट्यूबर इस वीडियो के बारे में जानकारी देता नजर आ रहा है और साथ ही उसने इस वीडियो का क्रेडिट एक इंस्टाग्राम अकाउंट "techparesh" को दिया है।
हमने आगे बढ़ते हुए इस अकाउंट को ट्रेस किया और पाया कि इस यूजर ने यह वीडियो 3 दिसंबर, 2022 को शेयर किया था और लिखा था, "Mene shaadi Karli"
साफ लग रहा था कि ये इस वीडियो का ओरिजिनल सोर्स हो सकता है।
आगे हमने इस अकाउंट की गहन पड़ताल की। हमने पाया कि 2 दिन पहले इस अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही महिला किसी दूसरे लड़के से शादी करती दिख रही है। इस वीडियो में ये महिला खुद को 52 साल की बता रही है और लड़का खुद को 22 साल का बता रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "Shaadi Ho Gayi ????"
हमने इस यूजर का फेसबुक अकाउंट खंगाला तो पाया कि सितंबर 2022 में यूजर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के को एक लड़की के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो का सार यह था कि लड़का एक लड़की से शादी करने से इंकार कर रहा था, हालांकि वीडियो में दोनों ने एक-दूसरे के गले में हार पहनाया हुआ है।
साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है और इसे एक्टर्स ने बनाया है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है जिसे मीडिया आउटलेट्स ने बिना जांचे प्रकाशित किया।